|
चोट के कारण गांगुली पहले टेस्ट से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह युवराज सिंह को मुल्तान टेस्ट में मौक़ा दिया गया है. गांगुली ने मुल्तान में इसकी घोषणा की. गांगुली ने कहा कि उन्हें अभी भी पीठ में दर्द है. लाहौर में आख़िरी एक दिवसीय मैच के दौरान गांगुली की पीठ में चोट लग गई थी. हालाँकि उनकी पीठ की स्कैन रिपोर्ट में किसी चोट की बात नहीं कही गई है लेकिन उनकी मांसपेशियों में दर्द है. मुल्तान में पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा, "मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊँगा क्योंकि मेरी पीठ में अभी भी दर्द है." गांगुली ने कहा कि टीम के फिजियो एंड्रयू लिपस उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि लाहौर के दूसरे टेस्ट के पहले वे ठीक हो जाएँगे. लाहौर के आख़िरी एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का एक शॉट रोकने की कोशिश करते समय गांगुली की पीठ में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. गांगुली की ग़ैर मौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे उपकप्तान राहुल द्रविड़. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||