BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 मार्च, 2004 को 08:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़रीदी और युनूस टेस्ट टीम से बाहर
शाहिद अफ़रीदी
एक साल के बाद अफ़रीदी को टीम में जगह मिली थी
शाहिद अफ़रीदी, युनूस ख़ान और राणा नवीद उल हसन को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

लेकिन भारत के ख़िलाफ़ पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में एक भी मैच नहीं खेलने वाले स्पिनर सक़लेन मुश्ताक़ को टेस्ट टीम में भी रखा गया है.

टेस्ट टीम के लिए बल्लेबाज़ आसिम कमाल, मिसबाह-उल-हक़ के साथ-साथ स्पिनर दानिश कनेरिया और तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को शामिल किया गया है.

मौक़ा नहीं

207 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज़ सक़लेन मुश्ताक़ को भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों में मौक़ा नहीं दिया गया हालाँकि वे 16 सदस्यीय टीम में शामिल थे.

News image
सक़लेन मुश्ताक़ को वनडे मैचों में मौक़ा नहीं मिल पाया

पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाज़ी शोएब मलिक को सौंपी थी, क्योंकि वे अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं.

सक़लेन के बारे में कप्तान इंज़माम ने कहा, "एक दिवसीय मैचों के लिए विकेट बल्लेबाज़ों की ज़्यादा सहायता करते हैं. लेकिन टेस्ट मैचों के लिए विकेट अलग होगी जो गेंदबाज़ों को भी मदद करेगी. अगर टीम प्रबंधन को लगा कि सक़लेन की ज़रूरत है तो उन्हें खेलने का मौक़ा ज़रूर मिलेगा."

भारत के एक दिवसीय सिरीज़ जीतने के बाद इंज़माम ने कहा कि भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है लेकिन पाकिस्तान टीम ने भी ख़राब प्रदर्शन नहीं किया है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की टीम टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पहला टेस्ट 28 मार्च से मुल्तान में शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट लाहौर में और तीसरा रावलपिंडी में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान की धरती पर आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>