BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 मार्च, 2004 को 04:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम के लिए बधाईयों का तांता
जीत के बाद भारत में दीवाली-सा माहौल बन गया
जीत के बाद भारत में दीवाली-सा माहौल था
भारत को लाहौर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया है.

भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता समेत कई राजनेताओं ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिए हैं.

राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने भारतीय टीम से कहा,"इस जीत ने प्रत्येक देशवासी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है. भारतीय टीम ने केवल क्रिकेट श्रृंखला ही नहीं जीती बल्कि उपमहाद्वीप के लोगों के दिलों को भी जीता है".

 इस जीत ने प्रत्येक देशवासी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है. भारतीय टीम ने केवल क्रिकेट श्रृंखला ही नहीं जीती बल्कि उपमहाद्वीप के लोगों के दिलों को भी जीता है
ए पी जे अब्दुल कलाम

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय टीम की जीत पर कहा कि 11 खिलाड़ियों ने करोड़ों लोगों के दिलों को जीता है.

उन्होंने कहा,"जब 11 खिलाड़ी मिलकर खेलें तो विजय पक्की है. जब एक अरब लोग विजय की प्रतिज्ञा कर लें तो जीत कैसे दूर जा सकती है".

वाजपेयी ने अपने निवास सात रेसकोर्स रोड पर अपनी दत्तक बेटी, दामाद और नातिन के साथ काफ़ी देर तक मैच देखा.

 जब 11 खिलाड़ी मिलकर खेलें तो विजय पक्की है. जब एक अरब लोग विजय की प्रतिज्ञा कर लें तो जीत कैसे दूर जा सकती है
अटल बिहारी वाजपेयी

भारत के उपप्रधानमंत्री एल के आडवाणी ने भारत की जीत को यादगार बताया है.

भारत उदय यात्रा पर निकले आडवाणी ने चंडीगढ़ में कहा,"कुछ घटनाएँ यादगार बन जाती हैं. मैं इस जीत को सदा याद रखूँगा".

उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है.

 भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों देशों के रिश्तों में नज़दीकी लाने में काफ़ी सहायता की है
जगमोहन डालमिया

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले इरफ़ान पठान के घर फ़ोन कर उनके पिता महबूब ख़ान को बधाई दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर ना केवल खुशी प्रकट की बल्कि बोर्ड की ओर से भारतीय टीम के लिए 50 लाख रूपए के पुरस्कार का भी एलान किया.

जगमोहन डालमिया ने कहा,"भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों देशों के रिश्तों में नज़दीकी लाने में काफ़ी सहायता की है".

उन्होंने साथ ही पाकिस्तान सरकार, वहाँ की जनता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी सराहना की.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>