BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मार्च, 2004 को 20:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण और पठान ने उम्दा पारी खेली

क्रिकेट प्रशंसक
सिरीज़ को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह था
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय पारी को बहुत अच्छी तरह संभाला. उसके साथ ही मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी टिके रहे और उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान किया.

लक्ष्मण का शतक बहुत ही उम्दा था. उनके बल्ले से इसकी काफ़ी दिन से उम्मीद की जा रही थी.

लक्ष्मण के शानदार शतक की बदौलत ही भारतीय टीम ने 293 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

टॉस

पाकिस्तानी टीम की हार में एक पहलू यह भी रहा कि कप्तान इंज़मामुल हक़ ने टॉस जीतकर एक बार फिर बल्लेबाज़ी के बजाय गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया जिसे ठीक नहीं कहा जाएगा.

यह फ़ैसला उनके कम अनुभव का नतीजा था क्योंकि शायद वे मैच की रणनीति को सही तरह से समझ नहीं पाए.

दरअसल उनकी हार उसी बिंदु पर रही क्योंकि लाहौर में रात को अच्छा मौसम नहीं रहता.

News image
वीवीएस लक्ष्मण ने ज़बरदस्त वापसी की

ख़ासतौर से रौशनी से असर पड़ता है और वहाँ बहुत से कीड़े होते हैं जिनसे फ़ील्डिंग तो मुश्किल है ही, उससे भी ज़्यादा मुश्किल है बल्लेबाज़ी.

हालाँकि इस मोर्चे पर मुश्किलें दोनों ही टीमों की थीं लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा असर पड़ा.

पठान

वैसे तो भारतीय पारी का स्कोर काफ़ी ऊँचा था लेकिन फिर भी इरफ़ान पठान की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने पासा ही पलट दिया.

इस जवाँ खिलाड़ी ने भारतीय पारी को उभारा. मेरी राय में मैन ऑफ़ द मैच इरफ़ान पठान को ही मिलना चाहिए था क्योंकि उसने आज बहुत ही अच्छी, बहुत ही उम्दा गेंदबाज़ी की.

News image
पठान ने सिरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की

इरफ़ान पठान की गेंदबाज़ी की बदौलत ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा और पर वे संभल नहीं पाए.

एक और बेहतरीन कमाल था सचिन तेंदुलकर के हाथों बिल्कुल बाउंड्री पर पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ का कैच लपका जाना.

बस यहीं से पाकिस्तानी टीम की हार शुरू हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>