BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मार्च, 2004 को 12:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐसी दीवानगी........
क्रिकेट प्रशंसक
भारत और पाकिस्तान दोनों जगह मैचों को लेकर दीवानगी
भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में चल रहे आख़िरी एक दिवसीय मैच का रोमांच पहले से ही लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.

भारत में इस आख़िरी मैच को देखने की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी और उम्मीद है कि दिन-रात के इस मैच के दौरान हर जगह वीरानी ही नज़र आएगी.

भारत के कई शहरों में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. कई रेस्तराँ में मैच देखने की विशेष व्यवस्था की गई है.

इस क्रिकेट मैच को लेकर जुनून का आलम यह है कि कई लोगों ने पहले से ही छुट्टियाँ ले रखी हैं. कई जगह तो भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा-पाठ तक किए जा रहे हैं.

मौक़ा

कई कंपनियाँ भी भारत में इस जुनून को भुनाने का मौक़ा हाथ से नहीं जाने देना चाहती.

News image
क्रिकेट मैच को लेकर पूजा की जा रही है

मोबाइल फ़ोन कंपनियों ने मैच का ताज़ा स्कोर देने की व्यवस्था की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे एक दिवसीय मैचों के रोमांच और उसमें आम लोगों की भागीदारी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड ने 13 मार्च से शुरू हुई वनडे सिरीज़ के बाद एक भी फ़िल्म रिलीज़ नही की है.

आम तौर पर हर शुक्रवार को बॉलीवुड में कम से कम दो नई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं.

100 ओवर के मैच के रोमांच का मज़ा आख़िरी ओवर तक लेने वाले बड़े पर्दे पर फ़िल्म क्यों देखने जाएँगे.

भारत में चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियाँ भी समय निकालकर मैच का मज़ा ले रही हैं या यों कहें कि मैच के कार्यक्रम के अनुसार पार्टियों के कार्यक्रम में भी फेरबदल हो रहा है.

कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि मैच के कार्यक्रमों में फेरबदल चुनाव के कारण किया गया ताकि जनता मैच के चक्कर में वोट देना भी न भूल जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>