|
टीम की ख़ातिरदारी की मुशर्रफ़ ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शाही ख़ातिरदारी की. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने ये चाय पार्टी अपने आलीशान सरकारी निवास के 'ऐवान-ए-सदर' हॉल में रखी जहाँ आम तौर पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री ही आमंत्रित किए जाते रहे हैं. मुशर्रफ़ साहब ने फ़ौजी लिबास पहन रखी थी और उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से एक-एक भारतीय खिलाड़ी से हाथ मिलाया. मुशर्रफ़ ने उनसे कहा,"श्रृंखला का नतीजा जो भी निकले, इससे दोनों देशों के बीच और दोस्ताना संबंध होंगे और दोनों ही तरफ़ के लोगों में क़रीबी बढ़ेगी". मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खेल की तारीफ़ तो की ही साथ ही हंसी-मज़ाक भी किया. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने परवेज़ मुशर्रफ़ को यादगार के तौर पर एक बल्ला दिया जिस पर सभी खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किया था. इसी तरह का बल्ला गांगुली ने भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी सौंपा था. तारीफ़
परवेज़ मुशर्रफ़ ने रावलपिंडी में मंगलवार को दो घंटे तक बैठकर मैच देखा था और उन्होंने ख़ासतौर से सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ की जिन्होंने 141 रन बनाए थे. उन्होंने तेंदुलकर की कुछ पिछली पारियों को भी याद किया. मुशर्रफ़ ने लक्ष्मीपति बालाजी की भी तारीफ़ की जिन्होंने आख़िरी क्षणों में शोएब अख़्तर की गेंद पर तीन चौके लगाए थे. साथ ही उन्होंने कराची वन डे में मोहम्मद कैफ़ के उस कैच की तारीफ़ की जिसने मैच का नक्शा बदल दिया. मज़ाक राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मज़ाक भी किया और टीम के सबसे युवा खिलाड़ी पार्थिव पटेल को देखकर उनकी उम्र पूछने लगे. कप्तान गांगुली ने कहा कि पार्थिव केवल 18 साल के हैं और उन्हें उनको संभालना पड़ता है. इस पर मुशर्रफ़ बोले,"आप क्यों संभालते हैं उसे. आपको इस नौजवान को ख़ुद अपने आप को संभालने देना चाहिए". मुशर्रफ़ ने जब ये कहा कि रावलपिंडी के मैच में भारी भरकम इंज़माम उल हक़ को डाइव लगाकर भारत के रनों को रोकते देखकर उन्हें बड़ा अच्छा लगा तो सारे लोग हँस पड़े. पाकिस्तान के सारे खिलाड़ी भी वहीं थे और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की बात सुनकर इंज़माम भी मुस्कुरा पड़े. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||