|
अंतिम गेंद पर फ़ैसला, जीत भारत की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आख़िरी गेंद पर मैच का फ़ैसला होना था. पाकिस्तान को एक गेंद पर छह रनों की ज़रुरत थी. आशीष नेहरा की गेंद पर मोइन ख़ान ने शॉट लगाया लेकिन ज़हीर ख़ान ने उन्हें लपक लिया. इस तरह कराची का बेहद रोमाँचक मैच भारत ने पाँच रनों से जीत लिया. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 9 रन चाहिए थे. खेल का रोमांच और तनाव अपने चरम पर था. आशीष नेहरा गेंद लेकर तैयार थे. इस अंतिम ओवर में नेहरा ने सिर्फ़ तीन रन दिए और मोईन ख़ान का विकेट भी ले लिया. भारत पाकिस्तान के बीच इस ऐतिहासिक सिरीज़ का यह पहला मैच था. पांच एक एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारत इस जीत के साथ 1-0 से आगे हो गया है. भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगे और पहले 2 विकेट मात्र 34 रन पर गिर गए. लेकिन बाद में इंज़माम और योहाना ने पारी सँभाली और मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुँचा दिया. कप्तान इंज़माम उल हक़ ने मात्र 92 गेंदों पर अपना शतक ठोंका. वह 122 रन बना कर मुरली कार्तिक की गेंद पर आउट हुए. उन्हें मैच ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. इससे पहले योहाना 68 गेंदों पर 73 रन बना कर सहवाग का शिकार बने. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़े. योहाना के बाद इंज़माम का साथ देने आए युनूस ख़ान. उनकी 109 रनों की साझेदारी तब टूटी जब 278 के स्कोर पर इंज़माम आउट हुए. कार्तिक की गेंद पर उन्हें द्रविड़ ने लपका. इसके बाद अब्दुल रज़्ज़ाक और युनूस ख़ान ने स्कोर को आगे खींचने का काम शुरू किया. लेकिन जल्दी ही कार्तिक ने योहाना को 46 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया.
इससे पहले पाकिस्तान का पहला विकेट यासिर हमीद के रूप में गिरा. उन्हें 7 रन के स्कोर पर बालाजी ने बोल्ड किया. उस वक़्त टीम का स्कोर था 32 रन. स्कोर दो रन ही आगे खिसका था जब इमरान फ़रहत ज़हीर की गेंद पर द्रविड़ के हाथों लपके गए. इमरान ने 24 रन बनाए थे. भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान रहे जिन्होंने 10 ओवरों में 65 रन देकर 3 विकेट लिए. तूफ़ानी पारी इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. और इसके जवाब में भारत ने तूफ़ानी शुरुआत की.
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खो कर 349 रन बनाए. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है. सर्वाधिक रन राहुल द्रविड़ ने बनाए, पर वह शतक से चूक गए. उन्हें 99 के स्कोर पर शोएब अख़्तर ने बोल्ड कर दिया. भारतीय पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग ने की. दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज़ी को शुरू से ही धुनने लगे. दोनों ने चौकों के अलावा एक-एक छक्का भी लगाया. पहला विकेट तेंदुलकर के रूप में गिरा. वह 28 रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर आउट हुए. सहवाग 57 गेंद पर 79 रन बना कर आउट हुए. उन्होंने एक छक्का उड़ाया और 14 चौके लगाए.
सहवाग को राणा नवीद उल हसन ने बोल्ड किया. नवीद पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने कप्तान सौरभ गांगुली और युवराज सिंह को भी आउट किया. गांगुली ने 45 रन बनाए, जबकि युवराज ने 3 रन. तेंदुलकर और सहवाग ने भारतीय पारी की मज़बूत नींव खड़ी की. स्कोर को तेज़ी से बढ़ाते रहने में द्रविड़ का साथ दिया मोहम्मद कैफ़ ने. कैफ़ 56 गेंदों पर 46 रन बना कर आउट हुए. बाद के बल्लेबाज़ों में ज़हीर ख़ान बिना खाता खोले आउट हुए. पारी समाप्त होते समय हेमांग बदानी 8 और मुरली कार्तिक 3 रन बना कर खेल रहे थे. भारतीय टीम-- पाकिस्तान की टीम-- |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||