BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 मार्च, 2004 को 00:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िर सचिन घिर ही गए

विमान में सचिन
विमान में सचिन से ऑटोग्राफ माँगने वालों की लाइन लग गई
सुरक्षा के कारण भारतीय टीम के क़रीब आम जनता तो जा नहीं सकती लेकिन लाहौर से कराची जाते समय जहाज़ ऐसी जगह थी जहाँ सुरक्षा कर्मी लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम को पास से देखने के लिए रोक नहीं सकते थे.

मैंने उसी हवाई जहाज़ से लाहौर से कराची तक का सफ़र किया जिससे भारतीय क्रिकेट टीम सफ़र कर रही थी.

सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर से सिर्फ़ तीन सीट पीछे बैठी मैं देख रही थी की ईर्द-गिर्द बैठे आम पाकिस्तानी भारतीय हीरो को देखकर बहुत ख़ुश थे.

एक ने कहा, " मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मुझे अपने आसपास उन्हें देखकर आश्चर्य भी हुआ और अच्छा भी लगा."

 'इतनी सुरक्षा है कि विमान में भी लोग पास नहीं आ पाते लेकिन जितनी भी लोगों से बातचीत हुई है वे ख़ुश हैं कि हम पाकिस्तान आए हैं और हम भी पाकिस्तान आकर ख़ुश हैं
सौरभ गांगुली

तो दूसरे ने कहा, "इतने लंबे समय बाद भारतीय टीम पाकिस्तान आई है और मैं तो मना रही थी कि भारतीय टीम इसी फ़्लाइट से आए. काफ़ी अच्छा लग रहा है."

एक यात्री को सचिन के ज़बरदस्त प्रशंसक निकले. उन्होंने कहा, "सचिन तेंदुलकर विश्व के महान बल्लेबाज़ हैं और उनके साथ हवाई जहाज़ में सफ़र करना जीवन का अनमोल क्षण है."

यात्रा के दौरान पहले तो कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि इन क्रिकेटरों से ऑटोग्राफ लें कि कहीं उनके आसपास सादे कपड़ों में बैठा हुआ सुरक्षा गार्ड उन्हें रोक न दे.

News image
आकर्षण का केंद्र बनी रही भारतीय टीम

लेकिन इसके बावजूद एक यात्री ने हिम्मत जुटाई और ऑटोग्राफ लेने सचिन के पास पहुँच गया. फिर तो जैसे लाइन ही लग गई. आसपास बैठे यात्री भारतीय खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेने लगे.

यहाँ तक कि मेरे पास बैठे कनाडा के एक पत्रकार जिम भी सचिन से ऑटोग्राफ लेने पहुँच गए.

मौक़ा

जिनके पास कैमरे थे वे तस्वीरें लेने लगे और जिनके पास वीडियो कैमरा था वे फ़िल्म बनाने का अवसर कैसे खो सकते थे.

 सचिन तेंदुलकर विश्व के महान बल्लेबाज़ हैं और उनके साथ हवाई जहाज़ में सफ़र करना जीवन का अनमोल क्षण है
एक यात्री

लेकिन फिर एयर होस्टेस ने कहा कि आप अपनी सीटों से न उठें और अपनी ऑटोग्राफ बुक मुझे दे दे.

एयर होस्टेस सोनिया ख़ुद भी भारतीय टीम की मेहमाननवाज़ी करके बहुत ख़ुश थी.

उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उन्हें क़रीब से देखने का मौक़ा मिल रहा है."

भारतीय टीम के खिलाड़ी वैसे तो लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन जहाज में लोगों के इस जोश वाले बर्ताव पर उन्होंने कैसा महसूस किया.

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली, 'इतनी सुरक्षा है कि विमान में भी लोग पास नहीं आ पाते लेकिन जितनी भी लोगों से बातचीत हुई है वे ख़ुश हैं कि हम पाकिस्तान आए हैं और हम भी पाकिस्तान आकर ख़ुश हैं.'

यानी पाकिस्तान आने से भारतीय खिलाड़ी भी ख़ुश और पाकिस्तानी जनता भी ख़ुश.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>