BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 मार्च, 2004 को 23:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बल्लेबाज़ी होगी जीत का आधार'
इंज़माम और सौरभ गांगुली
इंज़माम और सौरभ गांगुली- मैदान पर होगा मुक़ाबला
पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर गई भारतीय टीम का मेजबान देश से पहला मुक़ाबला कराची में शनिवार को है.

कराची की पिच को देखते हुए जानकारों का कहना है कि जो भी टीम अच्छी बल्लेबाज़ी करेगी उसी का पलड़ा भारी रहेगा.

बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ज़हीर अब्बास का कहना है कि बल्लेबाज़ी हार जीत में प्रमुख भूमिका निभाएगी.

ज़हीर ने कहा, "जो टीम अच्छी बैटिंग करेगी वही जीतेगी. दोनों ही टीमों की गेंदबाज़ी उतनी ज़्यादा मजबूत नहीं है."

 जो टीम अच्छी बैटिंग करेगी वही जीतेगी. दोनों ही टीमों की गेंदबाज़ी उतनी ज़्यादा मजबूत नहीं है
ज़हीर अब्बास
ज़हीर ने कहा कि दोनों देशों की गेंदबाज़ी में सिर्फ़ एक अंतर है वो है शोएब अख़्तर है.

उन्होंने कहा, "शोएब अख़्तर को मैं इसलिए फ़र्क कह रहा हूँ कि वे दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं."

ज़हीर अब्बास ने कहा कि बल्लेबाज़ी के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम ज़्यादा अनुभवी है.

भारतीय बल्लेबाज़ी की ज़िम्मा सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों के साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग जैसे बल्लेबाज़ों पर भी है.

पिच

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का भी यही कहना है. अंशुमन मानते हैं कि पाकिस्तान की पिच बल्लेबाज़ों का सहयोग करती है.

News image
प्रशंसकों में ज़बरदस्त उत्साह

अंशुमन ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वही टीम ज़्यादा जीत हासिल करती है जो मानसिक रूप से ज़्यादा मज़बूत होती है. "

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें काफ़ी संतुलित हैं और लगभग एक जैसी भी हैं. दोनों ही टीमों में दो-तीन अच्छे गेंदबाज़ हैं. दोनों ही टीमों की बल्लेबाज़ी मज़बूत है.

अंशुमन ने कहा कि यहाँ की पिचें ऐसी हैं कि जिस पर गेंदबाज़ी नहीं बल्लेबाज़ी का ज़्यादा ज़ोर रहता है.

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वही टीम ज़्यादा जीत हासिल करती है जो मानसिक रूप से ज़्यादा मज़बूत होती है
अंशुमन गायकवाड़

उन्होंने कहा महत्वपूर्ण बात यह है कि कौन मौक़े का फ़ायदा उठाता है और अच्छा खेल दिखाता है.

अंशुमन ने भी माना कि भारत की बल्लेबाज़ी अच्छी है लेकिन उनके पास भी अच्छे बल्लेबाज़ हैं.

अंतर यही है कि भारत के पास अनुभवी बल्लेबाज़ ज़्यादा हैं पाकिस्तान की तुलना में.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>