|
पाकिस्तान 'ए' छह विकेट से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के 335 रनों के विशाल स्कोर के बावजूद पाकिस्तान 'ए' ने छह विकेट से जीत हासिल की है. पाकिस्तान ए ने 336 रनों का लक्ष्य 46वें ओवर में ही हासिल कर लिया. जीत में ख़ास भूमिका निभाई कप्तान तौफ़ीक़ उमर, इमरान नज़ीर और फ़ैसल इक़बाल ने. उमर ने शानदार 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने यह स्कोर सिर्फ़ 89 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से बनाया. लेकिन विस्फोटक अंदाज़ में पारी शुरू करने का श्रेय जाता है इमरान नज़ीर को जिन्होंने सिर्फ़ 32 गेंद पर 65 रन बनाया. फ़ैसल इक़बाल ने 50 और क़ैसर अब्बास 38 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. राहुल द्रविड़ ने सबसे ज़्यादा 92 रन बनाए और आउट नहीं हुए. पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. लेकिन भारत ने धमाकेदार शुरुआत कर जता दिया कि यह फ़ैसला ग़लत था. सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े.
वीरेंदर सहवाग 68 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सौरभ गांगुली सस्ते में ही निपट गए और सिर्फ़ पाँच रन पर ही चलते बने. सचिन तेंदुलकर के 76 रन पर आउट होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर भारतीय पारी संभालने की कोशिश की. इन सबके बीच भारतीय टीम की रन गति पाँच से ज़्यादा बनी रही. वीवीएस लक्ष्मण 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद युवराज सिंह भी 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन द्रविड़ ने एक छोर संभाले रखा. मोहम्मद कैफ़ आख़िरी ओवर में रन बनाने के चक्कर में 20 रन पर रन आउट हो गए. जबकि द्रविड़ 92 रन बनाकर नाबाद रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||