| इतिहास बदल सकते हैं - गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली और कोच जॉन राइट ने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट मैच जीतकर फिर से इतिहास लिखने की क्षमता रखती है. कोलकाता में तीन दिन के अभ्यास शिविर के समापन के बाद भारतीय कप्तान और कोच ने कोलकाता में पत्रकारों के सामने ये विश्वास जताया. गांगुली ने कहा, "हम इस बार वो सब बदल डालेंगे." लेकिन कप्तान इस दौरे के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी ख़ासे चिंतित थे. पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में उन्होंने कहा, "हमारी चिंता इन चालीस दिनों तक बनी रहेगी. हम पाकिस्तान के सुरक्षा आश्वासनों पर नज़र रखे हुए हैं." सौरभ गांगुली ने कहा कि टीम कितने दबाव में है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. "हम अपने खेल पर पूरा ध्यान देंगे. हम जहाँ भी खेलने जाते हैं, भारत के सपूत के रूप में जाते हैं, हालाँकि हम यह भी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात ही कुछ और है."
पाकिस्तान में अभी तक कोई सिरीज़ नहीं जीत पाने के बारे में सौरभ का कहना था कि वे बीते समय के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं. "अब दो नई टीमें हैं, नया माहौल है, हमें पूरी उम्मीद है हम अपनी अच्छी पारी जारी रखेंगे." गांगुली ने कहा कि टीम की जीत का मंत्र यही होगा कि अधिक से अधिक रन बटोरे जाएं और मैदान में अनुशासन बनाए रखा जाए. इससे पहले कोलकाता में गांगुली और राइट ने अभ्यास कैंप पर संतोष जताते हुए कहा था कि इससे भारतीय दल को काफ़ी फ़ायदा हुआ. उन्होंने कहा,"हमारा मूल मक़सद ये था कि हम सभी खिलाड़ी एक साथ जमा हों क्योंकि पाकिस्तान में हमें वन डे मैचों से पहले ज़्यादा समय नहीं मिलेगा". आत्मविश्वास कोच जॉन राइट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी ज़मीन पर कई सफलताएं हासिल की हैं जिससे उनका हौसला मज़बूत है. राइट ने कहा,"हमने कई टेस्ट मैच जीते और आईसीसी नॉकआउट प्रतियोगिता तथा विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँचे जिससे टीम में भरपूर आत्म विश्वास है". 14 साल के बाद भारत की 15 खिलाड़ियों वाली टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान जा रही है जहाँ वह पाँच वन डे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. पहला वन डे मैच 13 मार्च को कराची में खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||