BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 मार्च, 2004 को 12:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में वनडे मैच की सभी टिकटें बुक
टिकट मिलने की ख़ुशी
आख़िरकार टिकटें तो मिल ही गईं
भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मार्च को कराची में होने वाले एक दिवसीय मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं.

दो दिनों के हंगामे के बाद सोमवार को टिकटों की बिक्री शुरू हुई और कुछ घंटों के अंदर ही सारी टिकटें बिक गईं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि सोमवार को बिक्री शांतिपूर्ण ढंग से हो गई.

उन्होंने कहा, "हमने स्टेडियम के अलावा टिकटों की बिक्री पाँच और केंद्र से किए और इससे हमें काफ़ी सहायता मिली."

कराची के नेशनल स्टेडियम के बाहर पहले शनिवार को हज़ारों की भीड़ जुटी.

लेकिन जब उन्हें बताया गया कि टिकटें रविवार से बिकेंगी तो खूब हंगामा हुआ.

रविवार को भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि बोर्ड की व्यवस्था धरी की धरी रह गई और बीच-बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा.

पुलिस ने क्रिकेट प्रशंसकों पर बल प्रयोग किया और फिर टिकटों की बिक्री टाल दी गई.

सोमावर को शांतिपूर्ण ढंग से टिकटों की बिक्री के बाद ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि वे ख़ुश हैं कि यह प्रक्रिया ख़त्म हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>