|
पाकिस्तानी टीम में अफ़रीदी शामिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है. क़रीब एक साल बाद शाहिद अफ़रीदी की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है. जबकि सक़लेन मुश्ताक़ को टीम में जगह दी गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला एक दिवसीय मैच कराची में 13 मार्च को खेला जाएगा. विश्व कप में करारी हार के बाद अफ़रीदी को पाकिस्तान टीम से हटा दिया गया था. चयनसमिति के अध्यक्ष वसीम बारी ने 16 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम का ऐलान किया. 'समर्थन' बारी ने टीम में अफ़रीदी को शामिल किए जाने के फ़ैसले का समर्थन किया और कहा कि अफ़रीदी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अफ़रीदी की फ़ील्डिंग भी काफ़ी अच्छी है. बारी ने कहा, "टीम का चयन कोच जावेद मियाँदाद और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ सलाह-मशविरा करके किया गया है." टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर और उनका साथ देंगे मोहम्मद समी और शब्बीर अहमद. बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी होगी कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ-साथ युसूफ़ योहाना, युनूस ख़ान, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और यासिर हमीद के कंधों पर. चयनकर्ताओं ने भारत के साथ अभ्यास मैच खेलने वाली पाकिस्तान ए टीम की भी घोषणा की जिसकी कप्तानी तौफ़ीक़ उमर करेंगे. पाकिस्तान की टीम- इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), इमरान फ़रहत, यासिर हमीद, युसूफ़ योहाना, शाहिद अफ़रीदी, मिसबाहुल हक़, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब मलिक, मोईन ख़ान, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, युनूस ख़ान, शब्बीर अहमद. राव इफ़्तिख़ार अंजुम, राणा नवीद-उल-हसन, सक़लेन मुश्ताक़. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||