BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 मार्च, 2004 को 14:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक दौरे के लिए तैयार हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 1989 के पाकिस्तान दौरे पर ही अपना पहला टेस्ट खेला था
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के साथ शुरु होने वाले क्रिकेट सिरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सचिन का कहना है कि उनका उत्साह उसी तरह का है जैसा 1989 में पहली बार पाकिस्तान जाते समय था.

सचिन ने 1989 के दौरे के समय ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी.

उस समय वे सिर्फ़ 16 साल के थे. यह संयोग ही है कि उस दौरे के बाद भारतीय टीम कोई टेस्ट सिरीज़ खेलने पाकिस्तान नहीं गई है.

आमना-सामना

सचिन ने शोएब अख़्तर के साथ व्यक्तिगत मुक़ाबले की बातों को नकार दिया. उन्होंने कहा, "दो देश आपस में खेल रहे हैं न कि कोई खिलाड़ी."

 मैं लोगों से यह कहना चाहता हूँ कि वे संयम बनाए रखें. मैं सोचता हूँ कि सभी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए वे चाहे खिलाड़ी हों, दर्शक हों या फिर मीडिया हो
सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि पूरी टीम हरसंभव कोशिश करेगी और वे वहाँ जीतने जा रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है.

सचिन टेस्ट मैचों में अभी तक 9265 रन बना चुके हैं और महान सुनील गावसकर के 34 शतकों की बराबरी के लिए उन्हें दो और शतकों की ज़रूरत है.

सिरीज़ को लेकर भारी उत्साह के बीच सचिन ने मीडिया और प्रशंसकों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें.

सचिन ने कहा, "मैं लोगों से यह कहना चाहता हूँ कि वे संयम बनाए रखें. मैं सोचता हूँ कि सभी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए वे चाहे खिलाड़ी हों, दर्शक हों या फिर मीडिया हो."

तेंदुलकर ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में जाकर खेलना उत्साहजनक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>