|
पाक दौरे के लिए तैयार हैं सचिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के साथ शुरु होने वाले क्रिकेट सिरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सचिन का कहना है कि उनका उत्साह उसी तरह का है जैसा 1989 में पहली बार पाकिस्तान जाते समय था. सचिन ने 1989 के दौरे के समय ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी. उस समय वे सिर्फ़ 16 साल के थे. यह संयोग ही है कि उस दौरे के बाद भारतीय टीम कोई टेस्ट सिरीज़ खेलने पाकिस्तान नहीं गई है. आमना-सामना सचिन ने शोएब अख़्तर के साथ व्यक्तिगत मुक़ाबले की बातों को नकार दिया. उन्होंने कहा, "दो देश आपस में खेल रहे हैं न कि कोई खिलाड़ी." सचिन ने कहा कि पूरी टीम हरसंभव कोशिश करेगी और वे वहाँ जीतने जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है. सचिन टेस्ट मैचों में अभी तक 9265 रन बना चुके हैं और महान सुनील गावसकर के 34 शतकों की बराबरी के लिए उन्हें दो और शतकों की ज़रूरत है. सिरीज़ को लेकर भारी उत्साह के बीच सचिन ने मीडिया और प्रशंसकों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें. सचिन ने कहा, "मैं लोगों से यह कहना चाहता हूँ कि वे संयम बनाए रखें. मैं सोचता हूँ कि सभी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए वे चाहे खिलाड़ी हों, दर्शक हों या फिर मीडिया हो." तेंदुलकर ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में जाकर खेलना उत्साहजनक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||