| भारतीय खिलाड़ी कोलकाता शिविर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य पाकिस्तान का दौरा करने से पहले अभ्यास के लिए कोलकाता में जुटे हैं. रविवार को खिलाड़ियों ने यहाँ इडेन गार्डेन्स स्टेडियम में अभ्यास किया. रविवार को भारतीय दल के 13 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. आशीष नेहरा और युवराज सिंह पंजाब में दलीप ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में खेलने के कारण शिविर में नहीं आ सके. हालाँकि रविवार को कोलकाता में बारिश हुई जिसके कारण अभ्यास देर से शुरू हो पाया. पाँच वन डे मैचों के लिए चुनी गई टीम के 13 खिलाड़ियों के अलावा कोच जॉन राइट, शारीरिक प्रशिक्षक ग्रेगरी एलेन किंग और फ़िज़िओथेरैपिस्ट एंड्रयू लिपस भी कोलकाता आए हैं. पिछले एक महीने से ये अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम होगा भी या नहीं. भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कार्यकारी समिति ने पिछले ही सप्ताह ये तय किया कि प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जाए. इस बीच स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्टेडियम के अंदर और उसके पास बड़े पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. इनके अलावा खोजी कुत्तों और बम नाकाम करने वाले दल को भी पूरी तरह सतर्क रखा गया है. भारतीय क्रिकेट टीम सौरभ गांगुली की कप्तानी में 10 मार्च को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी. टीम को वहाँ पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट खेलने हैं. पहला एक दिवसीय मैच 13 मार्च को खेला जाएगा. 15 सदस्यीय भारतीय टीम- सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़ (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, हेमांग बदानी, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, लक्ष्मीपति बालाजी, मुरली कार्तिक, रमेश पवार, आशीष नेहरा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||