|
'अच्छी यादें लेकर लौटना चाहते हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि वे पाकिस्तान से अच्छी यादें लेकर लौटना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम 14 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलने पहुँची है. 39 दिनों की इस सिरीज़ के लिए टीम बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुँची. लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान आकर ख़ुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि ये दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधारने वाला दौरा है और वे अपने साथ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुभकामनाएँ लेकर आए हैं. टीम का प्रदर्शन टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आख़िरी दो मैचों को छोड़ दें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अनिल कुंबले टेस्ट मैचों तक फ़िट होकर पाकिस्तान पहुंच जाएँगे. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर की तेज़ गेंदों से सामना करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने चुटकी ली, ''हम एक्सप्रेस की चेन खींचकर उसे बीच में रोक देंगे.'' ठहाकों के बाद उन्होंने कहा कि शोएब अख़्तर की गेंदों को गुणवत्ता के आधार पर नॉर्मल होकर खेलेंगे. उनका कहना था कि शोएब की गेंदों को खेलने का अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप के समय से है. भारत को गुरुवार को लाहौर में एक अभ्यास मैच खेलना है और 13 मार्च को कराची में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||