BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 मार्च, 2004 को 10:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीम का लाहौर पहुँचना
वाजपेयी टीम के साथ
वाजपेयी ने टीम को आशीर्वाद देकर रवाना किया
पाकिस्तान के ऐतिहासिक शहर लाहौर में भारतीय टीम के स्वागत की विशेष तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए थे.

भारतीय टीम का विशेष विमान दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उड़ा और पाकिस्तानी समय के अनुसार तक़रीबन दो बजे लाहौर के अल्लामा इक़बाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँच गया.

भारतीय खिलाड़ियों ने गहरे नीले रंग के सूट पहने हुए थे और ख़ुश नज़र आ रहे थे.

लाहौर में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख़्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे और बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हवाई अड्डे और होटल के बीच सुबह से ही कर्फ़्यू जैसा माहौल था.

संवाददाता का कहना है कि खिलाड़ियों को हवाई अड्डे से बाहर लाने के लिए 'आगमन' के बजाय 'प्रस्थान' वाले रास्ते से बाहर निकाला गया.

वहाँ पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमीज़ राजा और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

हवाई अड्डे पर आम मुसाफ़िरों को खिलाड़ियों के रास्ते से दूर रखा गया.

बाहर आते ही सुरक्षा अधिकारियों ने अपने घेरे में ले लिया और खिलाड़ियों की गाड़ियों के आगे-पीछे कई सुरक्षा वाहन चल रहे थे.

इनमें काली वर्दी वाले विशेष सुरक्षा दस्ते के वाहन भी शामिल थे.

खिलाड़ियों को एक बस में बर्ल काँटीनेंटल होटल ले जाया गया.

हवाई अड्डे से होटल के रास्ते तक सुबह से ही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आमतौर पर किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष के लिए ऐसा सुरक्षा इंतज़ाम होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>