|
अब दूरदर्शन पर भी कराची का मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को कराची में खेले जा रहा एक दिवसीय मैच अब दूरदर्शन पर भी देखा जा सकेगा. 'टेन स्पोर्ट्स' शनिवार के मैच के लिए दूरदर्शन और केबल ऑपरेटरों को सिगनल देने के लिए राज़ी हो गया है. पूरी श्रृंखला के प्रसारण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. दरअलस भारत पाकिस्तान मैचों के प्रसारण के सारे अधिकार 'टेन स्पोर्ट्स' के पास हैं और वह दूरदर्शन और केबल ऑपरेटरों को सिगनल देने को तैयार नहीं था. इस विवाद में लगने लगा था कि देश के बड़े हिस्से में लोग मैच नहीं देख पाएँगे. सुनवाई सोमवार को इस बीच मुंबई और चेन्नई हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएँ दायर की गई थीं. याचिका पर सुनवाई करते हुए चेन्नई हाईकोर्ट ने फ़ैसला दिया था कि 'टेन स्पोर्ट्स' को दूरदर्शन को सिगनल देना चाहिए और दूरदर्शन को विज्ञापनों सहित इसका प्रसारण करना चाहिए. लेकिन इस फ़ैसले के बाद 'टेन स्पोर्ट्स' ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर दी. मुख्य न्यायाधीश वीएन खरे के निवास पर तीन न्यायाधीशों के एक खंडपीठ ने सुनवाई की. 'टेन स्पोर्ट्स' के वकील कपिल सिब्ब्ल का कहना है कि 'टेन स्पोर्ट्स' ने अपनी ओर से हलफ़नामा दायर करके यह कह दिया है कि शनिवार के मैच के लिए वे सिगनल देने को तैयार हैं. इसके बाद प्रसारण फ़ीस के विवाद के पूरे मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निश्चित किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||