|
जीत पर वाजपेयी-मुशर्रफ़ की बधाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कराची में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. भारत ने कराची के पहले वनडे में पाकिस्तान को पाँच रन से हराया. भारत के 349 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 344 रन बना पाई. मैच के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली से फ़ोन पर बात की और टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर मैच भी देखा. दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई दी.
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि कराची का वनडे मैच काफ़ी रोमांचक था. उन्होंने कराची के लोगों की भी सराहना की, जिन्होंने भारतीय टीम का दिल खोलकर स्वागत किया. उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी भारतीय की जीत पर ख़ुशी जताई. कर्नाटक में अपनी रथ यात्रा के दौरान आडवाणी ने उम्मीद जताई कि क्रिकेट सिरीज़ से दोनों देशों के रिश्ते सुधारने में मदद मिलेगी. पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत का जश्न राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मना. लोग सड़कों पर निकल आए और देर रात तक जीत का जश्न मनाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||