BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 मार्च, 2004 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची मैच का स्कोर कार्ड
भारत-पाकिस्तान पहला एकदिवसीय मैच, कराची, 13 मार्च 2004
भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया

(पाकिस्तान ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.)

भारत की पारी: 50 ओवरों में 7 विकेट पर 349
पाकिस्तान की पारी: 50 ओवरों में 8 विकेट पर 344 रन

=========================================

भारत का स्कोर कार्ड

बल्लेबाज़-----------------------------रन----गेंद----चौका----छक्का

वीरेंदर सहवाग- बो. राणा नवीद----------------------79----57----14----01
सचिन तेंदुलकर- कॉ.नवीद बो. शोएब-----------------28----35----04----01
सौरभ गांगुली- कॉ. बो. नवीद------------------------45----47----03----02
राहुल द्रविड़- बो. शोएब अख़्तर-----------------------99---104---08----00
युवराज सिंह-कॉ.यासिर, बो. नवीद--------------------03----09----00----00
मोहम्मद कैफ़-एलबीडब्ल्यू समी----------------------46----56----04----00
हेमांग बदानी-नॉट आउट----------------------------08----05----01----00
ज़हीर ख़ान-बो. समी--------------------------------00----02----00----00
मुरली कार्तिक-नॉट आउट----------------------------03----05----00----00

अतिरिक्त रन- 38
कुल- 50 ओवरों में 7 विकेट पर 349

विकेटों का पतन: 1-69 सचिन, 2-142 सहवाग, 3-214 गांगुली, 4-220 युवराज, 5-338 द्रविड़, 6-344 कैफ़, 7-344 ज़हीर

गेंदबाज़ी:

गेंदबाज़:-----------------------ओवर- मेडन- रन- विकेट
शोएब अख्तर-------------------------10----00--55--02
मोहम्मद समी-------------------------10---00--74--02
नवीद उल हसन-----------------------10---00--73--03
अब्दुल रज़्ज़ाक------------------------09---00---83--00
शोएब मल्लिक------------------------10---00---50--00
यासिर हमीद--------------------------01---00---06--00

==========================================

पाकिस्तान का स्कोर कार्ड

बल्लेबाज़...........................................................रन.....गेंद....चौका....छक्का

यासिर हमीद-बो. बालाजी--------------------------07---13---00----00
इमरान फ़रहत-कॉ.द्रविड़, बो. ज़हीर-----------------24---29----04---00
युसूफ़ योहाना-कॉ. पठान(अतिरिक्त), बो. सहवाग-----73---68----05---04
इंज़माम उल हक़-कॉ. द्रविड़, बो. कार्तिक-----------122---102--12---02
युनूस ख़ान-बो. कार्तिक----------------------------46---46----04---01
अब्दुल रज़्ज़ाक़-बो. ज़हीर--------------------------27---16----02---01
मोइन ख़ान-कॉ. ज़हीर, बो. नेहरा--------------------16---17----00---00
शोएब मलिक- कॉ. कैफ़, बो. ज़हीर------------------07---05----00---00
नवीद उल हसन-नॉट आउट

अतिरिक्त रन 19
कुल 50 ओवरों में 8 विकेट पर 344

विकेटों का पतन: 1-32 हमीद, 2-34 फ़रहत, 3-169 योहाना, 4-278 इंज़माम, 5-305 युनूस, 6-322 रज़्ज़ाक़, 7-340 मलिक, 8-344 मोइन

गेंदबाज़ी:

गेंदबाज़:-------------------------ओवर--मेडन--रन--विकेट

एल बालाजी---------------------------10----01----56----01
ज़हीर ख़ान----------------------------10----00----65----03
आशीष नेहरा--------------------------10----00----58----01
मुरली कार्तिक-------------------------10----00----75----02
सौरभ गांगुली-------------------------01----00----14----00
तेंदुलकर------------------------------03----00----34----00
सहवाग-------------------------------06----00----32----01

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>