|
मैच पर इमरान और बेदी की राय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इमरान ख़ान और बिशन सिंह बेदी दोनों मानते हैं कि टॉस जीतने के बाद भारत को बैटिंग देने का पाकिस्तान का फ़ैसला ग़लत था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान का कहना है, ''जब भारत ने 350 रन बना लिए तो मैंने और दूसरे विशेषज्ञों ने मान लिया था कि पाकिस्तान की हार हो गई और मैच सिर्फ़ फ़ार्मेलिटी बच गई है.'' उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि इज़माम की बैटिंग ने सब कुछ बदल दिया. उनका कहना था कि इंज़माम जिस तरह से खेले वह उनके विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ होने का सबूत है. उन्होंने यूनूस ख़ान और योहाना के खेल की भी तारीफ़ की. इमरान ख़ान का कहना है कि पाकिस्तान ने जिस तरह बॉलिंग की उससे लगा कि गेंदबाज़ फ़िट नहीं थे. उनका कहना है कि जिस तरह वे नो बॉल और वाइड बॉल फेंक रहे थे उससे ज़ाहिर था कि उन्हें मैच प्रैक्टिस नहीं मिली थी. उनका कहना है कि इस हार से पाकिस्तान को फ़ायदा होगा.
उनका कहना था कि भारत को बल्लेबाज़ी देना ग़लत था. उनका कहना था कि शाम का वक्त हवा चल रही थी और गेंदबाज़ी आसान हो गई थी. भारत की पारी के बारे में उनका कहना था कि नेहरा ने जिस तरह के दबाव में अच्छी गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ के काबिल है. इमरान का कहना है कि यदि वे दबाव में आ जाते तो भारत हार जाता. उन्होंने कहा कि बैंटिंग भारत की ताक़त है. भारत की जीत नहीं....बेदी भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का कहना है कि यह भारत की जीत नहीं है बल्कि पाकिस्तान की हार है. पाकिस्तान को बॉलिंग करने की जगह बैंटिंग करनी थी.
बीबीसी से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि कराची वन डे में बैट ने बॉल पर जितना हावी रहा उसकी कोई तुलना ही नहीं है. भारत के पूर्व गेंदबाज़ बेदी का कहना है कि खेल से ज़ाहिर हुआ कि दोनों टीमों की गेंदबाज़ी में खामियाँ हैं. बिशन सिंह बेदी का कहना है कि ज़हीर ख़ान और आशीष नेहरा की गेंदबाज़ी 'रस्टी' यानी ज़ंग लगी हुई लग रही थी. उनका कहना है कि दोनों ओर की टीमों ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की उसे देखकर लगता है कि वन डे तो ठीक है लेकिन टेस्ट मैचों में फ़ैसला कठिन होगा क्योंकि दोनों टीमों के गेंदबाज़ बीस बीस विकेट लेने लायक दिख नहीं रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||