BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 मार्च, 2004 को 17:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैच पर इमरान और बेदी की राय
इंज़माम
इंज़माम की बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान की पारी को संभाला
इमरान ख़ान और बिशन सिंह बेदी दोनों मानते हैं कि टॉस जीतने के बाद भारत को बैटिंग देने का पाकिस्तान का फ़ैसला ग़लत था.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान का कहना है, ''जब भारत ने 350 रन बना लिए तो मैंने और दूसरे विशेषज्ञों ने मान लिया था कि पाकिस्तान की हार हो गई और मैच सिर्फ़ फ़ार्मेलिटी बच गई है.''

उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि इज़माम की बैटिंग ने सब कुछ बदल दिया.

उनका कहना था कि इंज़माम जिस तरह से खेले वह उनके विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ होने का सबूत है. उन्होंने यूनूस ख़ान और योहाना के खेल की भी तारीफ़ की.

इमरान ख़ान का कहना है कि पाकिस्तान ने जिस तरह बॉलिंग की उससे लगा कि गेंदबाज़ फ़िट नहीं थे. उनका कहना है कि जिस तरह वे नो बॉल और वाइड बॉल फेंक रहे थे उससे ज़ाहिर था कि उन्हें मैच प्रैक्टिस नहीं मिली थी.

उनका कहना है कि इस हार से पाकिस्तान को फ़ायदा होगा.

इमरान ख़ान

उनका कहना था कि भारत को बल्लेबाज़ी देना ग़लत था. उनका कहना था कि शाम का वक्त हवा चल रही थी और गेंदबाज़ी आसान हो गई थी.

भारत की पारी के बारे में उनका कहना था कि नेहरा ने जिस तरह के दबाव में अच्छी गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ के काबिल है.

इमरान का कहना है कि यदि वे दबाव में आ जाते तो भारत हार जाता. उन्होंने कहा कि बैंटिंग भारत की ताक़त है.

भारत की जीत नहीं....बेदी

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का कहना है कि यह भारत की जीत नहीं है बल्कि पाकिस्तान की हार है.

पाकिस्तान को बॉलिंग करने की जगह बैंटिंग करनी थी.

बिशन सिंह बेदी
बेदी मानते हैं कि दोनों पक्षों की गेंदबाज़ी कमज़ोर है

बीबीसी से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि कराची वन डे में बैट ने बॉल पर जितना हावी रहा उसकी कोई तुलना ही नहीं है.

भारत के पूर्व गेंदबाज़ बेदी का कहना है कि खेल से ज़ाहिर हुआ कि दोनों टीमों की गेंदबाज़ी में खामियाँ हैं.

बिशन सिंह बेदी का कहना है कि ज़हीर ख़ान और आशीष नेहरा की गेंदबाज़ी 'रस्टी' यानी ज़ंग लगी हुई लग रही थी.

उनका कहना है कि दोनों ओर की टीमों ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की उसे देखकर लगता है कि वन डे तो ठीक है लेकिन टेस्ट मैचों में फ़ैसला कठिन होगा क्योंकि दोनों टीमों के गेंदबाज़ बीस बीस विकेट लेने लायक दिख नहीं रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>