|
दर्शकों का हुजूम उमड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची में 13 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और उनका उत्साह देखते ही बनता था. जो लोग मैच देखने के लिए टिकट हासिल नहीं कर सके या स्टेडियम में नहीं जा सके, उनके लिए कुछ और इंतज़ाम किए गए. लब्बोलुबाव ये है कि इस मैच का जादू सर चढ़कर बोल रहा था. हरतरफ़ क्रिकेट का ही माहौल था. बाक़ी ज़िंदगी जैसे थम सी गई थी. जिसे देखो क्रिकेट की ही बात कर रहा था. क्रिकेट के इन ऐतिहासिक लम्हों से कोई महरूम ना रह जाए इसके लिए मैच दिखाने के ख़ास इंतज़ाम किए गए. बहुत से सिनेमाघरों ने अपनी स्क्रीनों पर फ़िल्मों के बजाय मैच दिखाया. वैसे भी लोग फ़िल्मों से ज़्यादा क्रिकेट मैच में दिलचस्प नज़र आ रहे थे. हालाँकि भारतीय टीम 1997 में भी पाकिस्तान में एक दिवसीय मैच खेल चुकी है लेकिन दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान की ज़मीन पर क्रिकेट की पूरी सिरीज़ 1989 के बाद हो रही है.
अनुमान लगाया है कि टेलीविज़न पर इस सिरीज़ को पूरे दक्षिण एशिया में क़रीब साठ करोड़ लोग देखेंगे. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सिरीज़ में पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस क्रिकेट सिरीज़ का नशा दोनों देशों की मशहूर हस्तियों पर भी चढ़ा हुआ है और भारत से बहुत से फ़िल्मी सितारे और राजनीतिक हस्तियाँ मैच देखने पहुँच रही हैं. इस सिरीज़ से दोनों देशों के बीच रिश्ते और सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||