|
लाहौर में जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के साथ कई जानी-मानी हस्ती भी मौजूद है. राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियों के साथ-साथ कई फ़िल्मी सितारे और उद्योग जगत के शीर्ष लोग भी मैच का आनंद लेने लाहौर में है. सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र भी मैच देखने के लिए मौजूद हैं. पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य करने की दिशा में ब्रजेश मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद भी मैच देखने के लिए लाहौर पहुँचे हैं. राज्यसभा सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ल भी लाहौर में मैच देखने पहुँचे हैं. दर्शक दीर्घा में फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी मैच का आनंद ले रहे हैं. इनके अलावा गोदरेज कंपनी के अदि गोदरेज, टाटा ग्रुप के जेजे ईरानी, एशियन पेंट्स के अश्विनी दानी और भारती टेल्कॉम के सुनील मित्तल विशेष विमान से लाहौर पहुँचे. इनके साथ-साथ वीडियोकॉन के एन वेणुगोपाल धूत और राजकुमार धूत, एनआईआईटी के राजिंदर सिंह पवार, हीरो होंडा के बृजमोहन लाल मुंजाल सहित आईसीआईसीआई के एनवी कामत भी मौजूद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||