BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मार्च, 2004 को 14:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतिम वनडे का स्कोर कार्ड
News image

भारत-पाकिस्तान पाँचवाँ एकदिवसीय मैच, लाहौर, 24 मार्च 2004

भारत की 40 रनों से जीत

(पाकिस्तान ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.)

भारत की पारी: 50 ओवरों में 7 विकेट पर 293 रन
पाकिस्तान की पारी: 47.5 ओवरों में 253 रन पर ऑल आउट

========================================
भारत का स्कोर कार्ड
========================================

बल्लेबाज़--------------------------------रन----गेंद--चौका--छक्का

वीरेंदर सहवाग- कॉ.मोईन, बो. शब्बीर-------------20----22----04----00
सचिन तेंदुलकर- कॉ.मोईन, बो. समी--------------37----48----07----00
वीवीएस लक्ष्मण- कॉ.समी, बो. मलिक------------107---104---11----00
सौरभ गांगुली- कॉ. मोईन, बो. अख़्तर--------------45----64----05----00
राहुल द्रविड़- बो. समी-----------------------------04----10----00----00
युवराज सिंह-कॉ.इंज़माम, बो. शब्बीर---------------18----19----02----00
मोहम्मद कैफ़-कॉ.तौफ़ीक, बो. समी----------------16----20----00----00
इरफ़ान पठान-नॉट आउट-------------------------20----12----03----00
लक्ष्मीपति बालाजी-नॉट आउट--------------------10----06----00----01

अतिरिक्त रन- 16
कुल- 50 ओवरों में 7 विकेट पर 293

विकेटों का पतन: 1-34 सहवाग, 2-79 सचिन, 3-171 गांगुली, 4-183 द्रविड़, 5-227 युवराज, 6-253 लक्ष्मण, 7-276 कैफ़

गेंदबाज़ी:

गेंदबाज़:-----------------------ओवर-मेडन-रन-विकेट
शोएब अख्तर--------------------------10---01---47---01
मोहम्मद समी-------------------------10---01---63---03
शब्बीर अहमद-------------------------10---01---56---02
अब्दुल रज़्ज़ाक------------------------10---00---54---00
शोएब मल्लिक------------------------10---00---67---01

=========================================
पाकिस्तान का स्कोर कार्ड
=========================================

बल्लेबाज़-----------------------------रन----गेंद---चौका--छक्का

यासिर हमीद-बो. बालाजी-----------------------02---05----00----00
तौफ़ीक उमर-बो. पठान-------------------------18---17----03----00
युसूफ़ योहाना-एलबीडब्ल्यू पठान---------------01---07----00----00
इंज़माम उल हक़-कॉ.सचिन,बो. कार्तिक---------38---51----05----00
युनूस ख़ान-कॉ.युवराज, बो. पठान---------------12---20----02----00
अब्दुल रज़्ज़ाक़-कॉ.सहवाग, बो. बालाजी---------05---09----00----00
मोईन ख़ान-बो. बालाजी------------------------72---71----05----01
शोएब मलिक-कॉ. कैफ़, बो. सहवाग------------ 65---89----03----01
मोहम्मद समी-बो. ज़हीर-----------------------23---17----00---01
शोएब अख़्तर-रन आउट-----------------------02---02----00---00
शब्बीर अहमद-नॉट आउट----------------------01---02----00---00

अतिरिक्त रन 14
कुल 47.5 ओवरों में 253 पर ऑल आउट

विकेटों का पतन: 1-8 हमीद, 2-9 योहाना, 3-25 तौफ़ीक, 4-58 युनूस, 5-87 इंज़माम, 6-96 रज़्ज़ाक़, 7-195 मलिक, 8-248 समी, 9-250 अख़्तर, 10-253 मोईन

गेंदबाज़ी:

गेंदबाज़:-----------------------ओवर--मेडन--रन--विकेट

इरफ़ान पठान-------------------------10----02----32----03
एल बालाजी--------------------------9.5----00----62----03
ज़हीर ख़ान----------------------------09----00----54----01
मुरली कार्तिक-------------------------10----00----42----01
तेंदुलकर-------------------------------05----00----27----00
सहवाग--------------------------------04----00----29----01

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>