|
सूखे का अंत हुआः गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने लाहौर में मिली जीत को एक 'बड़ी जीत' बताया है और कहा है कि इससे आख़िरकार एक सूखे का अंत हुआ. लाहौर में जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जीत उनके काफ़ी क़रीब थी क्योंकि पिछले दो वर्षों से भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है. उन्होंने फ़ाइनल में भारत के खेल पर कहा,"हम जी-जान लगा देते तो 320 रन बना सकते थे मगर हम संभलकर खेले जिससे हम 293 रन बना पाए जो इस विकेट के लिए बड़ा स्कोर था". सचिन तेंदुलकर ने इस जीत को पूरे भारत को समर्पित करते हुए कहा,"हम फ़ाइनल में तो पहुँच रहे थे मगर कुछ समय से हार रहे थे. पाकिस्तान में जीत हमारे लिए बहुत मायना रखती है और हम अपनी इस जीत को भारत को समर्पित करते हैं". मैन ऑफ़ द सिरीज़ रहे पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने ये माना कि सचिन तेंदुलकर ने उनका जो कैच पकड़ा, उसने पलड़ा, भारत के पक्ष में झुका दिया. इंज़माम ने कहा,"मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितना बुरा लग रहा है. वे अच्छा खेले और जीत के हक़दार थे". खिलाड़ियों के रिश्तेदार कप्तान सौरभ गांगुली के गृहनगर कोलकाता में जीत का जश्न देर रात तक मनाया जाता रहा. तेंदुलकर के शहर मुंबई में भी यही हाल था जबकि दिल्ली में आतिशबाज़ी के कारण दीवाली का आलम हो गया था. फ़ाइनल के मैन ऑफ़ द मैच रहे वीवीएस लक्ष्मण के माता-पिता हैदराबाद में थे और उन्होंने कहा कि उन्हें लक्ष्मण की बल्लेबाज़ी पर गर्व है. लक्ष्मण के पिता वी शांताराम ने कहा,"हमने फ़ाइनल मैच के लिए विशेष पूजा की थी और लक्ष्मण ने अपना फ़ॉर्म दिखाया". इलाहाबाद में रहनेवाले भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ के बड़े भाई मोहम्मद कैफ़ ने कहा कि उनके घर के लोग और दोस्तों को भारत की जीत पर नाज़ है. उन्होंने कहा,"हम कैफ़ के योगदान से भी बहुत खुश हैं और आशा करते हैं कि भारतीय टीम अब टेस्ट श्रृंखला जीतने पर ध्यान लगाएगी". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||