|
पहले टेस्ट में खेल सकते हैं गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर के पाँचवें और आख़िरी एक दिवसीय मैच में घायल हुए भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का 28 मार्च से मुल्तान में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेल सकते है. आख़िरी वनडे में फ़ील्डिंग करते समय गांगुली की पीठ में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. आशंका जताई जा रही थी कि इस चोट के कारण शायद उन्हें पहले टेस्ट में बाहर रहना पड़े. लेकिन गांगुली के लिए अच्छी ख़बर यह है कि उनकी पीठ की स्कैन रिपोर्ट आ गई है और उसमें कहा गया है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लेकिन उनकी मांसपेशी में दर्द बना हुआ है. हालाँकि अभी भी टीम प्रबंधन यह स्पष्ट नहीं कर रहा है कि वे मुल्तान टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. टीम के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि शनिवार तक उनके बारे में कोई आख़िरी निर्णय हो जाएगा. संदेह अगर गांगुली समय पर ठीक न हो पाए तो उपकप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई में भारतीय टीम को मैदान पर उतरना होगा.
टीम के प्रवक्ता अमृत माथुर ने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया कि गांगुली पहले टेस्ट के लिए ठीक हो पाएँगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अभी वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकते. आख़िरी एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का एक शॉट रोकने की कोशिश में गांगुली को पीठ पर चोट लग गई थी. जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह बाक़ी मैच में हेमांग बदानी ने फ़ील्डिंग की. दूसरी ओर टेस्ट टीम में शामिल किए गए अनिल कुंबले, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा पाकिस्तान पहुँच गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||