|
भारत ने रनों की झड़ी लगाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुल्तान टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने सहवाग के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 356 रन बना लिया है. वीरेंदर सहवाग ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट जीवन का पहला दोहरा शतक पूरा किया. वे 228 रन पर नाबाद हैं. उनका साथ निभा रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी 61 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. मुल्तान टेस्ट का पहला दिन सहवाग की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के नाम रहा. सहवाग ने अपने 200 रन सिर्फ़ 222 गेंद पर पूरे किए.
इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर पहली बार भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सौरभ गांगुली की ग़ैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाली राहुल द्रविड़ ने और टीम में जगह मिली युवराज सिंह को. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी के लिए टीम में इरफ़ान पठान और ज़हीर ख़ान के साथ बालाजी को जगह मिली और इस कारण अगरकर को बाहर बैठना पड़ा. स्पिनर के रूप में अनिल कुंबले अकेले टीम में हैं. अच्छी शुरुआत सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा ने पारी की अच्छी शुरुआत की. एक ओर जहाँ वीरेंदर सहवाग अपने चिर-परिचित अंदाज़ में खेल रहे थे वहीँ आकाश चोपड़ा ने संभल कर खेलना शुरू किया.
लंच के समय भारत का स्कोर था बिना किसी विकेट के नुक़सान के 104 रन. सहवाग ने सक़लेन के साथ-साथ शोएब अख़्तर और शब्बीर अहमद की गेंदों की भी धुनाई की. लंच के बाद पहला विकेट गिरा आकाश चोपड़ा का जो 42 रन बनाकर सक़लेन मुश्ताक़ की गेंद पर इमरान फ़रहत के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ भी ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए और सिर्फ़ छह रन बनाकर मोहम्मद समी की गेंद पर यासिर हमीद के हाथों कैच आउट हुए.
इस बीच सहवाग ने 107 गेंदों पर अपने 100 रन और 150 गेंदों पर 150 रन पूरे किए. भारत 1989 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहा है. लेकिन आख़िरी एक दिवसीय मैच में चोट लगने के कारण कप्तान सौरभ गांगुली नहीं खेल रहे हैं. पाकिस्तान की टीम में सक़लेन मुश्ताक़ और इमरान फ़रहत को जगह मिली है. एकदिवसीय सिरीज़ जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. भारत ने आज तक पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की है. अब तक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में भारत ने 20 टेस्ट खेले हैं. जिनमें से पाँच पाकिस्तान ने जीते हैं और बाक़ी में कोई फ़ैसला नहीं हो पाया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||