|
गांगुली इलाज के लिए भारत आएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकेंगे. गांगुली की पीठ का दर्द अभी भी ठीक नहीं हो सका है और अब वे इलाज के लिए भारत वापस जा रहे हैं. सौरभ गांगुली की जगह भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ़ को रखा जा रहा है. भारतीय टीम के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने कहा है कि गांगुली एक अप्रैल को कोलकाता वापस जा रहे हैं जहाँ उनका इलाज होगा. गांगुली को लाहौर में एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फ़ाइनल में फ़ील्डिंग करते समय चोट लग गई थी जिसके बाद मुल्तान में पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच पाँच अप्रैल से लाहौर में खेला जाना है. रत्नाकर शेट्टी ने बताया,"भारतीय टीम के फ़िटनेस कोच एंड्र्यू लीपस पिछले कुछ दिनों से गांगुली के साथ मेहनत कर रहे थे मगर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा". लेकिन शेट्टी ने कहा कि गांगुली तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकेंगे. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 13 अप्रैल से रावलपिंडी में खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||