|
गाज गिरी सक़लेन पर, टीम से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुल्तान टेस्ट में हार की गाज गिरी है पाकिस्तान के गेंदबाज़ों में सबसे ख़र्चीले रहे सक़लेन मुश्ताक़ पर. सक़लेन को पाँच अप्रैल से लाहौर में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है. मुल्तान में भारत की पहली पारी में बने 675 रनों में से सक़लेन ने 204 रन अपने 43 ओवर में दिए थे. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि टीम में एक स्पिन गेंदबाज़ की जगह एक बल्लेबाज़ को मिली है. इमरान नज़ीर को सक़लेन मुश्ताक़ की जगह टीम में शामिल किया गया है.
मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी ने पत्रकारों को बताया, "लाहौर में जीवंत विकेट बनाने की कोशिश की जा रही है. चूँकि मुल्तान में सलामी बल्लेबाज़ों को मुश्किल आई इसलिए हम इमरान नज़ीर को टीम में शामिल कर रहे हैं." वसीम बारी ने कहा कि पहले टेस्ट में हार टीम के लिए झटका है लेकिन हमें टीम पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि टीम अगले मैचों में वापसी करेगी. पाकिस्तान की टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), युसूफ़ योहाना, इमरान नज़ीर, इमरान फ़रहत, तौफ़ीक़ उमर, यासिर हमीद, आसिम कमाल, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब मलिक, मोईन ख़ान, मोईन ख़ान, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, शब्बीर अहमद, उमर गुल, मिसबाह-उल-हक़ और दानिश कनेरिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||