|
चोट के कारण ज़हीर दूसरे टेस्ट से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान भी पाकिस्तान के साथ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे. ज़हीर ख़ान के दाएँ पाँव में चोट है जिसके कारण वे मुल्तान के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बस एक ओवर गेंदबाज़ी कर सके. भारतीय टीम के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि ज़हीर की जाँच की जा रही है मगर वे दूसरे मैच से बाहर रहेंगे. ज़हीर ख़ान पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम के ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जो घायल हुए हैं. उनसे पहले कप्तान सौरभ गांगुली को एक दिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में पीठ में चोट लग गई थी. इससे पहले दूसरे एक दिवसीय मैच में आशीष नेहरा के हाथ में चोट लग गई थी जिसके कारण वे आगे के मैचों में नहीं खेल पाए. गांगुली भारत वापस जा रहे हैं जहाँ वे कोलकाता में चिकित्सकों से इलाज करवाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||