|
भारत इतिहास रचने के क़रीब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुल्तान में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का फ़ैसला अब गुरूवार को होगा, वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि भारत की जीत पक्की हो चुकी है. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के समय पाकिस्तान की आख़िरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और उन्हें पारी की हार से बचने के लिए 61 रनों की ज़रूरत है. मैच को बुधवार को ही समाप्त करने के मक़सद से अंपायरों ने आधे घंटे का अतिरिक्त समय देने का फ़ैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ पाकिस्तानी पारी को पूरी तरह नहीं समेट सके. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोर नौ विकेट के नुक़सान पर 207 रन था, यूसुफ़ योहाना 107 रन पर विकेट पर जमे हैं और आख़िरी भागीदार के तौर पर शब्बीर अहमद उनके साथ हैं. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह भारत की पहली जीत होगी. चौथे ही दिन भारत के 675 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई थी और उसके फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था. चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के कुल 13 विकेट गिराए, इनमें से कुंबले ने सात विकेट लिए जिनमें से छह विकेट पाकिस्तान की दूसरी पारी के थे. कुंबले का क़हर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को तबाह करने में कोई क़सर बाक़ी नहीं रखी, उन्होंने सिर्फ़ 71 रन देकर 29 ओवर में छह विकेट लिए.
उनकी फिरकी गेंदों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ चकराए नज़र आए, उनकी गेंदों को न समझ पाने के कारण पाकिस्तान के चार बल्लेबाज़ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कुंबले ने बहुत ही सधी हुई गेंदबाज़ी की और उनकी गेंदों पर रन बनाना काफ़ी मुश्किल लग रहा था. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ़ युसूफ़ योहाना ही मैदान पर आत्मविश्वास के साथ खेलते नज़र आए, उन्होंने सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए 152 गेंदों पर 107 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के पास इस मैच को जीतने का कोई माद्दा नहीं बचा है लेकिन बुधवार को आख़िरी विकेट की साझीदारी में योहाना टीम को पारी की हार से बचाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन यह काफ़ी मुश्किल काम होगा. पाकिस्तान में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच खेलने वाली है, अगला टेस्ट मैच पाँच अप्रैल से लाहौर में होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||