| नेहरा को भारतीय टीम का बुलावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम में दोबारा शामिल किए गए हैं. ज़हीर ख़ान के घायल होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया है. आशीष नेहरा को रावलपिंडी में हुए दूसरे एक दिवसीय मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा था. लेकिन अब नेहरा ठीक हैं और इस कारण उन्हें वापस बुलाने का फ़ैसला किया गया. 1991 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले आशीष नेहरा अब तक 16 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने 41 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान दौरे में शुरुआती दो एक दिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन काफ़ी बढ़िया रहा था. लाहौर में तो भारत ने आख़िरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी और वह ओवर नेहरा ने फेंका था. मुल्तान में हुए पहले टेस्ट के दौरान ज़हीर ख़ान की पीठ की चोट उभर गई थी और चौथे दिन वे सिर्फ़ एक ओवर ही गेंदबाज़ी कर पाए थे. भारत ने यह टेस्ट एक पारी और 52 रनों से जीता था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||