BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 अप्रैल, 2004 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाओं का दौर
भारत की जीत
मुल्तान में जीत ऐतिहासिक रही
भारत की मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाइयों का ताँता लगना तो स्वभाविक ही था.

लेकिन चुनाव के मौसम में राजनीतिक दलों में भी जैसे इसका श्रेय लेने की होड़ सी लग गई है.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली भारतीय टीम को शुभकामना संदेश भेजा है.

तो काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी कहाँ पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी भारतीय टीम को पाकिस्तान पर जीत के लिए बधाई दी.

कहीं भारतीय जनता पार्टी इस जीत का श्रेय न ले ले, इसके लिए काँग्रेस के दिल्ली स्थित कार्यालय पर भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया गया.

काँग्रेस कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों के बीच जम पर पटाखे छोड़े गए.

श्रेय लेने की होड़
 यह किसी पार्टी की जीत नहीं बल्कि पूरे भारत की जीत है
अभिषेक मनु सिंघवी, काँग्रेस प्रवक्ता

काँग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने तो अपनी पीड़ा व्यक्त ही कर दी. उन्होंने कहा, "यह किसी पार्टी की जीत नहीं बल्कि पूरे भारत की जीत है."

खेल मंत्री विक्रम वर्मा ने भी भारतीय टीम की जम कर सराहना की.

कप्तान राहुल द्रविड़ को भेजे संदेश में विक्रम वर्मा ने कहा, "मैं कप्तान राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम को बधाई देता हूँ जिन्होंने इतना बढ़िया प्रदर्शन किया."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि टीम ने चैंपियन की तरह खेल दिखाया.

डालमिया ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है. पाकिस्तान की ज़मीन पर पहला टेस्ट जीतने के लिए खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया."

उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें और सिरीज़ जीतकर लौटें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>