BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 अप्रैल, 2004 को 14:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की आलोचना
News image
तेज़ गेंदबाज़ों के नहीं चल पाने से पाकिस्तानी कप्तान चिंतित
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान इंज़माम उल हक़ ने लाहौर में सोमवार से हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत को कड़ी टक्कर देने की बात की है.

जबकि पहला टेस्ट भारी अंतर से हारने के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को आलोचनाओं का निशाना बन पड़ रहा है.

इंज़माम ने रविवार को कहा, "पीछे मुड़ के देखने की ज़रूरत नहीं है. हमें सिरीज़ को बराबर करने के लिए इस मैच में सारा ज़ोर लगाना होगा."

हालाँकि उन्होंने माना कि पहले टेस्ट में पारी की हार का सामना करने के बाद टीम भारी दबाव में है.

चौतरफ़ा आलोचना

इस बीच पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों की चौतरफ़ा आलोचना जारी है.

टीम के कोच जावेद मियाँदाद ने बीबीसी से बातचीत में स्वीकार किया, "दुर्भाग्य से हमारे गेंदबाज़ अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके."

News image
सबकी सलाह- तेज़ी के अलावा सीधी गेंदें डालना भी ज़रूरी

मौजूदा टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले यह माना जा रहा था कि शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी और शब्बीर अहमद भारत के चोटी के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा देंगे, लेकिन उल्टा भारतीय गेंदबाज़ों ने ही ख़ूब छक्के उड़ाए.

कप्तान इंज़माम ने कहा, "इमरान, वसीम या वक़ार की बराबरी हासिल करने में इन्हें वक़्त लगेगा, जो कि किसी भी टीम को किसी भी पिच पर आउट करने में सक्षम थे."

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "शोएब, समी और शब्बीर में अभी वो क्लास नहीं आ पाया है. इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक बने रहने के लिए अभी बहुत कुछ सीखना पड़ेगा."

इंज़माम ने कहा, "आप सिर्फ़ गेंदों की तेज़ी के बल पर विकेट नहीं ले सकते."

उनकी बातों से पूर् कप्तान वसीम अकरम सहमत दिखे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अकरम ने कहा, "अपने तेज़ गेंदबाज़ों को मेरी सलाह होगी कि वह सीधी गेंद फेंकने की कोशिश करें क्योंकि आजकल के बल्लेबाज़ तेज़ गेंदों से नहीं डरते."

 मैं नहीं समझता पठान ने मुल्तान में कोई ज़्यादा बढ़िया गेंदबाज़ी की. उसने इन-स्विंगर फेंके और लाइन-लेंग्थ सही रखा. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को इससे सीख लेनी चाहिए.
वसीम अकरम

अकरम ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को अपनी सलाह में आगे कहा, "आप गेंदबाज़ों पर दबाव डालने के लिए सीधी गेंदें फेंकें. तेज़ गेंदें फेंकना ही सब कुछ नहीं है. महत्वपूर्ण बात ये है कि बल्लेबाज़ों को किसी ओवर की छहों गेंदें खेलने के लिए बाध्य किया जाएगा."

अकरम ने इस बात से इनकार किया उनकी सलाह के चलते भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान सफल साबित हो रहे हैं.

अकरम ने कहा, "एक-दो टिप्स से कोई सफल नहीं हो जाता. किसी गेंदबाज़ को आगे बढ़ने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है."

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता पठान ने मुल्तान में कोई ज़्यादा बढ़िया गेंदबाज़ी की. उसने इन-स्विंगर फेंके और लाइन-लेंग्थ सही रखा. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को इससे सीख लेनी चाहिए."

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>