|
सहवाग के साथी की तलाश जारी: चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच ग्रेग चैपल ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वीरेंदर सहवाग के साथी की तलाश अभी जारी है. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा कि वीरेंदर सहवाग के साथी की तलाश के लिए अभी सभी विकल्प खुले हुए हैं. वैसे सोमवार को एक अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को उतारा गया लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा. ग्रेग चैपल ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आज़माया गया लेकिन दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. सिरीज़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेना है और इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ की है.
वैसे प्रबंधन युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर भी विचार कर रहा है. धोनी ने सोमवार के अभ्यास मैच में निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. श्रीलंका के पिचों का निरीक्षण करने के बाद ग्रेग चैपल ने संकेत दिया कि मैच में दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है. भारतीय टीम में दो अनुभवी स्पिनर शामिल हैं- हरभजन सिंह और अनिल कुंबले. चैपल ने कहा, "हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने श्रीलंका की पिचों पर पहले भी गेंदबाज़ी की है. इसलिए उन्हें यहाँ अच्छा लाभ मिल सकता है." चैपल ने कहा कि भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ उनका संबंध अच्छा है. चैपल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए नियमों की सराहना की और कहा कि भारतीय टीम शायद ज़िम्बाब्वे दौरे से इस नियम के तहत ही मैदान पर उतरे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||