|
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 239 रनों से करारी मात दी है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 180 रन पर आउट कर दिया. इंग्लैंड के लिए हार का स्वाद और खट्टा इसलिए रहा क्योंकि उन्होंने खेल के चौथे दिन अपने अंतिम पाँच विकेट केवल 22 रन पर गँवा दिए. इंग्लैंड को मैच अपने कब्ज़े में करने के लिए अपनी दूसरी पारी में 420 रन का असंभव सा लक्ष्य हासिल करना था. लेकिन उनकी हालत तीसरे दिन ही ख़राब हो गई थी जब केवल 156 रन पर उनके पाँच चोटी के बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में इंग्लैंड की हार लगभग पक्की लग रही थी. चौथे दिन हालत ख़राब होने के बावजूद चौथे दिन इंग्लैंड समर्थकों की थोड़ी उम्मीद बंधी जब मौसम ख़राब होने लगा और बारिश होने लगी. मगर दोपहर में धूप खिली और इसके साथ ही इंग्लैंड की बची-खुची उम्मीदों पर पानी फिर गया. चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों गेरैंट जोंस और केविन पीटर्सन ने खेल शुरू किया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अपने तीसरे दिन के स्कोर में केवल 22 रन और जोड़कर ढेर हो गए. ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न ने चार-चार और ब्रेट ली ने दो विकेट लिए. लेकिन इंग्लैंड की ओर से केविन पीटर्सन ने जुझारू खेल दिखाया जो 64 रन बनाकर टिके रहे. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पीटर्सन ने मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाए. पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में चार अगस्त से शुरू होगा. अंतिम स्कोर टॉस जीता ऑस्ट्रेलिया ने, बल्लेबाज़ी चुनी ऑस्ट्रेलिया - पहली पारी- 190 रन, दूसरी पारी- 384 रन नतीजा- ऑस्ट्रेलिया 239 रन से जीता |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||