BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 जुलाई, 2005 को 20:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में जीत की ओर
शेन वॉर्न
वॉर्न ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज़बूत की
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की ऐशेज़ श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की ओर बढ़ती नज़र आ रही है.

इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने का लक्ष्य है लेकिन केवल 156 रन पर उनके पाँच प्रमुख बल्लेबाज़ आउट हो चुके हैं.

इंग्लैंड के सामने मुश्किल ये भी है कि अभी खेल के केवल तीन दिन हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड के बचे विकेट समेटने के लिए दो दिन का समय पड़ा है.

इंग्लैंड को तीसरे दिन सबसे बड़ा झटका दिया ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने जिन्होंने चायकाल के बाद तीन विकेट उखाड़कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.

तीसरा दिन

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 279 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.

News image
अपनी गेंद पर कैच छूटने के बाद निराश साइमन जोन्स, इंग्लैंड ने तीन महत्वपूर्ण कैच छोड़े

लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तीन कैच छोड़ दिए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 384 रन का स्कोर खड़ा कर लिया.

साइमन कैटिश ने आख़िरी दो विकेटों के लिए गिलेस्पी और मैक्ग्रा के साथ मिलकर 95 रन जोड़े.

कैटिश 67 रन बनाकर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. माइकल क्लार्क के 91 रनों के बाद कैटिश ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े.

लेकिन स्ट्रॉस 37 और ट्रेस्कॉथिक 44 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कप्तान माइकल वॉन चार रन, इयन बेल आठ रन और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

शेन वॉर्न ने तीन और ब्रेट ली ने तीन विकेट लिए.

चौथे दिन ख़राब रोशनी के कारण खेल समाप्त होने के समय केविन पीटर्सन 42 और जी ओ जोंस छह रन बनाकर विकेट पर टिके थे.

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर स्कोर

टॉस जीता ऑस्ट्रेलिया ने, बल्लेबाज़ी चुनी

ऑस्ट्रेलिया - पहली पारी- 190 रन, दूसरी पारी- 384 रन
इंग्लैंड - पहली पारी- 155 रन, दूसरी पारी- पाँच विकेट पर 156 रन

66पाँच सौ के पार मैकग्रॉ
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं.
66ऐशेज़ का इतिहास
दो देशों के बीच होने वाली ऐशेज़ क्रिकेट ट्रॉफ़ी का इतिहास दिलचस्प रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>