|
टेस्ट क्रिकेट में मैकग्रॉ के 500 विकेट पूरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. लॉर्ड्स में गुरुवार को ऐशेज़ सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए. 35 वर्षीय ग्लेन मैकग्रॉ ने 110 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. उनके पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं- वेस्टइंडीज़ के कर्टनी वॉल्श, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन. इस समय उनके साथी खिलाड़ी शेन वॉर्न 583 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि मुथैया मुरलीधरन 539 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज़ के कर्टनी वॉल्श के खाते में हैं 519 विकेट. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसलिए मैकग्रॉ का अगला लक्ष्य होगा 519 विकेट को पार करना. चर्चित अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चित ग्लेन मैकग्रॉ ने अपना टेस्ट करियर 1993 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरू किया था. इसी साल वे पहली बार न्यू साउथ वेल्स की टीम में भी चुने गए थे. 1997 में ऐशेज़ सिरीज़ के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर उनका प्रदर्शन अभी भी यादगार माना जाता है. उन्होंने उस टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 38 रन देकर आठ विकेट लिए थे. उसी वर्ष ऐशेज़ के आख़िरी टेस्ट में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सात विकेट चटकाए थे. 1998 में ग्लेन मैकग्रॉ को विज़्डन ने पाँच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल किया था. अगले ही वर्ष उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक टेस्ट में 10 विकेट लेकर अपनी उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ा.
ग्लेन मैकग्रॉ वूरशेस्टरशायर और मिडिलसेक्स की ओर से इंग्लिश काउंटी में भी हिस्सा ले चुके हैं. 1999 और 2003 की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के वे भी एक महत्वपूर्ण सदस्य थे. हालाँकि मैकग्रॉ के करियर में उनके फ़िटनेस को लेकर कई बार सवाल उठे. कई बार तो लगने लगा कि कहीं उनका करियर तो नहीं ख़त्म हो जाएगा. लेकिन लंबे समय तक चोटग्रस्त होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे मैकग्रॉ ने वापसी की और अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें दमख़म बाक़ी है. अब मैकग्रॉ का लक्ष्य है 600 विकेट हासिल करना. मैकग्रॉ चाहते हैं कि वे कम से कम दो साल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे और अगर यही रफ़्तार रही तो इसकी पूरी संभावना है कि मैकग्रॉ का आँकड़ा 600 के पार तो जाएगा ही. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||