|
ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ मज़बूत की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेली जा रही ऐशेज़ श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुक़सान पर 279 रन बनाए हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने बेहतरीन 91 रनों की पारी खेली जिससे टीम को अच्छी बढ़त मिल गई है. क्लार्क ने 106 गेंदों के खेल में 15 चौके लगाए और पाँचवें विकेट की साझेदारी में स्कोर 155 तक पहुँचाया. पाँचवें विकेट की साझेदारी में उनके साथ डेमीं मार्टिन ने 65 रनों का योगदान किया. ऑस्ट्रेलिया के 255 के स्कोर पर तीन विकेट गिरे थे जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कुछ तेज़ी दिखाई और 279 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए. लेकिन मेज़बान इंग्लैंड की टीम पहले ही 314 रनों से पीछे हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड ने सात विकेट पर 92 रन के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. पूरी टीम 155 रन बनाकर आउट हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 190 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड की टीम पिछड़ गई. पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम रहा था जिन्होंने पारी के शुरू में ही जल्दी-जल्दी अपने 500 वाँ और 501वाँ विकेट लिया. उन्होंने कुल 21 रन देकर पाँच विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||