|
वॉर्न के रिकॉर्ड पर ध्यान नहीं: मुरलीधरन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की वेस्टइंडीज़ पर शानदार जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि उनका ध्यान शेन वॉर्न के विश्व रिकॉर्ड पर नहीं है. क़रीब 11 महीने बाद श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे मुरलीधरन ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तो उन्होंने 46 रन देकर आठ विकेट चटकाए. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में उनके विकेटों की संख्या 549 तक पहुँच गई. हालाँकि वे शेन वॉर्न से अभी भी 40 विकेट पीछे हैं. शेन वॉर्न इस समय ऐशेज़ सिरीज़ में व्यस्त हैं और उनका भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. ऑस्ट्रेलिया को अभी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैच और खेलने हैं और उम्मीद है कि शेन वॉर्न के विकेटों की संख्या और बढ़ेगी. ध्यान जीत के बाद मुरलीधरन ने कहा, "जब मैं मैदान पर उतरता हूँ तो मेरा ध्यान रिकॉर्ड पर नहीं होता. मेरी ज़िम्मेदारी है अच्छी गेंदबाज़ी करना और श्रीलंका की जीत में अपना योगदान देना." मुरलीधरन ने कहा कि उन्होंने अपने देश को पहले भी कई मैच जिताए हैं और वे चाहते हैं कि आगे भी देश की जीत में उनकी भूमिका हो. विश्व रिकॉर्ड के बारे में मुरलीधरन ने कहा, "जहाँ तक विश्व रिकॉर्ड की बात है, जो खिलाड़ी ज़्यादा मैच खेलेगा, रिकॉर्ड उसी के पास होगा. बात सिर्फ़ इतनी ही है." मुरलीधरन ने कहा कि वॉर्न तक पहुँचने के लिए उन्हें अभी लंबा सफ़र तय करना है. उन्होंने कहा कि शेन वॉर्न महान गेंदबाज़ हैं और इस समय वे गेंदबाज़ी भी काफ़ी बढ़िया कर रहे हैं. अपने करियर के बारे में मुरलीधरन ने कहा, "मैं अभी कुछ और समय तक खेलना चाहता हूँ. हो सकता है तीन-चार साल और खेलूँगा. इस दौरान मुझे काफ़ी क्रिकेट खेलना है. मुझे अब कंधे की चोट से कोई परेशानी नहीं." मुरलीधरन ने कहा कि अब वे पूरी तरह फ़िट हैं और जल्द ही अपने बेहतरीन फ़ॉर्म में लौट आएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||