|
बल्लेबाज़ी क्रम में फेरबदल उचित: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि जब तक एक बेहतर विकल्प नहीं तैयार हो जाता, भारतीय टीम बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करती रहेगी. भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है जहाँ वह त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम अपना पहला मैच मेजबान श्रीलंका से हार गई थी. लेकिन दूसरे मैच में उसने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया. भारतीय टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में एमएस धोनी को वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतारा था. लेकिन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में धोनी को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका नहीं मिली और वीरेंदर सहवाग के साथ मोहम्मद कैफ़ को उतारा. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा की टीम के कुछ शीर्ष खिलाड़ी चोट के कारण टीम में नहीं हैं इसलिए बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर प्रयोग करना ठीक ही है. फेरबदल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ छह विकेट से जीत हासिल करने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, "वीवीएस लक्ष्मण के घायल होने के कारण हमें बल्लेबाज़ी क्रम में फेरबदल करना पड़ा." द्रविड़ ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के घायल होने और कुछ खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी के कारण युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिल रहा है. द्रविड़ ने इस पर संतोष जताया कि युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे राहुल द्रविड़ ने गेंदबाज़ों की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने काफ़ी हद तक मैच की दिशा पहले ही तय कर दी थी. राहुल द्रविड़ ने दोनों मैचों में कप्तान की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. लेकिन उन्होंने माना कि दम्बुला की तेज़ विकेट पर बल्लेबाज़ों को मुश्किल आ रही थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||