|
श्रीलंका की तीन विकेट से जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका मे त्रिकोणीय वन डे प्रतियोगिता के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 50 ओवरों में 206 रन बनाने का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका ने 49वें ओवर में सात विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 205 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से विजयी शॉट सनत जयसूर्या ने लगाया जिन्होंने पारी में सबसे अधिक 43 रन बनाए. श्रीलंका ने वैसे सँभलकर खेलना शुरू किया था लेकिन 30वें ओवर में एक समय उनका स्कोर पाँच विकेट पर 112 रन हो गया जिसके बाद मैच दिलचस्प स्थिति में जा पहुँचा. लेकिन फिर जयसूर्या ने दिल्हारा फ़र्नांडो, उपुल चंदना और फ़रीवेज़ महरूफ़ के साथ मिलकर पारी को ना केवल संकट से उबारा बल्कि जीत भी दिला दी. भारत की ओर से इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुरेश रैना ने अपनी फ़ील्डिंग से एक बल्लेबाज़ को रन आउट किया. भारतीय बल्लेबाज़ी
भारत की बल्लेबाज़ी बिखरी रही और कप्तान राहुल द्रविड़ और पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेणुगोपाल राव के अलावा कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिक नहीं पाया. कप्तान द्रविड़ 54 रन बना कर पारी को तीन अंकों में ले गए. वरना भारत के पाँच विकेट मात्र 64 रन पर गिर चुके थे. वेणुगोपाल राव ने मुरलीधरन की गेंद पर आउट होने से पहले 38 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग ने 14, एम एस धोनी ने दो, युवराज सिंह ने 12, मोहम्मद कैफ़ ने आठ, सुरेश रैना ने शून्य, इरफ़ान पठान ने 21 और ज़हीर ख़ान ने 20 रन बनाए हरभजन सिंह 20 और आशीष नेहरा दो रन बना कर नाबाद रहे. श्रीलंका के गेंदबाज़ो में सबसे सफल रहे मुथैया मुरलीधरन जिन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत अब रविवार को दाम्बुला के ही मैदान में प्रतियोगिता की तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ से भिड़ेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||