|
इंग्लैंड ने 18 साल बाद जीता ऐशेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैड ने अठारह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऐशेज़ टेस्ट सिरीज़ 2-1 से जीत ली है. ओवल में हुआ पाँचवाँ और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा रहा है. ऐशेज़ सिरीज़ के लिए आस्ट्रेलिया के शेन वार्न और इंग्लैंड के एंड्रयू फ़्लिंटफ़ को संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सिरीज़ का पुरस्कार दिया गया. जबकि केविन पीटरसन बने मैन ऑफ़ द मैच. पाँचवे टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 335 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पास इसका जवाब देने के लिए समय ही नहीं बचा था. अंतिम दिन केविन पीटरसन ने 158 रन बनाए जबकि एशले जाइल्स ने 59 रनों का योगदान किया. पाँचवाँ टेस्ट ओवल में पाँचवाँ टेस्ट खेला गया था और इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड 2-1 से आगे था और उसे ऐशेज़ पर क़ब्ज़ा करने के लिए पाँचवाँ टेस्ट सिर्फ़ ड्रा कराना था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहली पारी में 373 रन बनाए. पहली पारी में एंड्रयू स्ट्रॉस ने 129 रन बनाए जबकि एंड्रयू फ्लिंटाफ ने 72 रनों का योगदान किया. पहली पारी में शेन वार्न ने छह विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए जिसमें जस्टिन लैंगर 105 और मैथ्यू हेडन ने 138 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट फ़्लिंटफ़ ने लिए. दूसरी पारी में इंग्लैंड के कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे लेकिन पीटरसन के शतक की बदौलत इंग्लैड यह मैच बराबर करने मे सफल रहा. दूसरी पारी में शेन वार्न ने छह विकेट लिए. इस मैच में मौसम की भी बड़ी भूमिका रही. कभी बारिश तो कभी ख़राब रोशनी के कारण मैच प्रभावित रहा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||