|
न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 27 रन से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय प्रतियोगिता में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 27 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरे न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे के सारे बल्लेबाज़ 49 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गए. ज़िम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक 50 रन बनाए एंडी ब्लिग्नॉट ने. उन्होंने गेंदबाज़ी में भी टीम की ओर से सबसे अधिक चार विकेट चटकाए थे. उनकी टीम बेशक हार गई मगर ब्लिग्नॉट को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे शेन बॉन्ड जिन्होंने सात ओवर में केवल 17 रन देकर ज़िम्बाब्वे के चार बल्लेबाज़ों को चलता किया. मिल्स और वेट्टोरी ने दो-दो और पटेल ने एक विकेट लिया. ज़िम्बाब्वे की ओर से कोवेन्ट्री ने 35, कार्लिस्ले ने 30, सिबांडा ने 21, टाइबू ने 16, स्ट्रीक ने 18 और एविंग ने 12 रन बनाए. अन्य चार बल्लेबाज़ों में से दो ख़ाता भी नहीं खोल सके जबकि बाक़ी दोनों बल्लेबाज़ दो अंकों में स्कोर तक नहीं पहुँच सके. न्यूज़ीलैंड की पारी
हरारे में न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 50वें ओवर में 238 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूज़ीलैंड की पारी में प्रमुख भूमिका निभाई नाथन एस्टल (61), स्कॉट स्टाइरिस (63) और डेनियल वेटोरी (47) ने. इस प्रतियोगिता में न्यूज़ीलैंड ने अपने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 398 रन बनाए थे, वो भी 44 ओवर में और मेज़बान टीम को 192 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था. लेकिन इस मैच में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पहले मैच में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शानदार शतक ठोंकने वाले लू विन्सेंट बिना कोई रन बनाए चलते बने. कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रेग मैकमिलन और मार्शल भी सस्ते में ही निपट गए. लेकिन नाथन एस्टल ने एक छोर से संयम बनाए रखा और रन बनाते रहे. एस्टल और स्टाइरिस ने पाँचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. एस्टल 61 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद स्टाइरिस और बाद में डेनियल वेटोरी ने ही कुछ संघर्ष किया. स्टाइरिस ने सबसे ज़्यादा 63 रन बनाए. जबकि वेटोरी ने 47 रनों का योगदान किया. ज़िम्बाब्वे की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे ब्लिगनॉट, जिन्होंने चार विकेट लिए. इविंग को तीन और आयरलैंड को दो विकेट मिले. हीथ स्ट्रीक को एक विकेट मिला. भारत के मैच प्रतियोगिता में फ़ाइनल से पहले होनेवाले दोनों मैचों में अब भारत को खेलना है. दो सितंबर को भारत को न्यूज़ीलैंड और चार सितंबर को ज़िम्बाब्वे के विरूद्ध खेलना है. इस प्रतियोगिता में भारत ने अभी तक अपने दो मैचों में से एक मैच जीता है. भारत प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से 51 रन से हार गया था. अगले मैच में उसने ज़िम्बाब्वे को 161 रन से हरा दिया. फ़ाइनल मैच छह सितंबर को खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||