BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 अगस्त, 2005 को 06:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बल्लेबाज़ी में कुछ करना पड़ेगाः गांगुली
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली ने ख़ुद पाँच रन बनाए थे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे में न्यूज़ीलैंड के हाथों हुई हार के लिए बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गांगुली ने कहा है कि टीम की शीर्ष पंक्ति के बल्लेबाज़ों ने टीम को नीचा दिखाया और इस बारे में कुछ करना होगा.

उन्होने कहा,"हमारी बल्लेबाज़ी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि अभी इस प्रतियोगिता में हमें कई मैच खेलने हैं".

त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के पहले मैच में वीरेंदर सहवाग(15), जे पी यादव(69) और इरफ़ान पठान(50) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दो अंकों में स्कोर तक भी नहीं पहुँच सका.

 हमारी बल्लेबाज़ी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि अभी इस प्रतियोगिता में हमें कई मैच खेलने हैं
सौरभ गांगुली

न्यूज़ीलैंड के 215 रनों के जवाब में भारत ने एक समय में केवल 44 रन पर आठ विकेट गँवा दिए थे लेकिन पठान और यादव की साहसिक पारी से टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँच पाया.

गांगुली ने नवें विकेट के लिए इरफ़ान पठान और जे पी यादव की 118 रनों की साझेदारी की प्रशंसा की लेकिन मैच हाथ से निकलने पर अफ़सोस जताया.

भारतीय कप्तान ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ शेन बॉन्ड की तारीफ़ की और कहा कि वे एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं.

शेन बॉन्ड ने भारत के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुँचाकर मैच का पलड़ा अपनी टीम के पक्ष में झुका दिया था जिसके कारण उनको मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया.

गांगुली के अनुसार बुलावायो की पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार थी और सही जगह पर गेंदें डालने से उसका लाभ नज़र आ रहा था.

उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की भी सराहना की जिन्होंने मैच के आरंभ में न्यूज़ीलैंड को ख़ासा परेशान किया था.

मैच में पहले खेलने उतरी न्यूज़ीलैं ने एक समय में केवल 36 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>