|
बल्लेबाज़ी में कुछ करना पड़ेगाः गांगुली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे में न्यूज़ीलैंड के हाथों हुई हार के लिए बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया है. गांगुली ने कहा है कि टीम की शीर्ष पंक्ति के बल्लेबाज़ों ने टीम को नीचा दिखाया और इस बारे में कुछ करना होगा. उन्होने कहा,"हमारी बल्लेबाज़ी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि अभी इस प्रतियोगिता में हमें कई मैच खेलने हैं". त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के पहले मैच में वीरेंदर सहवाग(15), जे पी यादव(69) और इरफ़ान पठान(50) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दो अंकों में स्कोर तक भी नहीं पहुँच सका. न्यूज़ीलैंड के 215 रनों के जवाब में भारत ने एक समय में केवल 44 रन पर आठ विकेट गँवा दिए थे लेकिन पठान और यादव की साहसिक पारी से टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँच पाया. गांगुली ने नवें विकेट के लिए इरफ़ान पठान और जे पी यादव की 118 रनों की साझेदारी की प्रशंसा की लेकिन मैच हाथ से निकलने पर अफ़सोस जताया. भारतीय कप्तान ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ शेन बॉन्ड की तारीफ़ की और कहा कि वे एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. शेन बॉन्ड ने भारत के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुँचाकर मैच का पलड़ा अपनी टीम के पक्ष में झुका दिया था जिसके कारण उनको मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया. गांगुली के अनुसार बुलावायो की पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार थी और सही जगह पर गेंदें डालने से उसका लाभ नज़र आ रहा था. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की भी सराहना की जिन्होंने मैच के आरंभ में न्यूज़ीलैंड को ख़ासा परेशान किया था. मैच में पहले खेलने उतरी न्यूज़ीलैं ने एक समय में केवल 36 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||