BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 अगस्त, 2005 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़्रीका ने एशिया को दो रन से हराया
शॉन पॉलक
अफ़्रीका टीम के कप्तान पॉलक ने तीन विकेट चटकाए
एफ़्रो-एशिया क्रिकेट कप के पहला मैच बड़ा दिलचस्प रहा जिसमें अफ़्रीका ने एशिया को केवल दो रन से हरा दिया.

अफ़्रीका ने पहले खेलकर 198 रन बनाए थे जिसके जवाब में एशिया टीम 196 रन पर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ़्रीका में सेंचुरियन मैदान पर इस जीत के साथ तीन मैचों की एफ़्रो-एशिया कप प्रतियोगिता में अफ़्रीका टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

दूसरा और तीसरा मैच 20 और 21 अगस्त को डरबन में खेला जाएगा.

अफ्रीका की पारी

एशिया टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने टॉस जीतकर पहले अफ़्रीका टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.

अफ़्रीका एकादश की टीम 45वें ओवर में ही 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

एशिया एकादश के गेंदबाज़ों ने अफ़्रीका के बल्लेबाजों की एक ना चलने दी और ए जी प्रिंस के अलावा कोई बल्लेबाज़ उनका सामना नहीं कर सका.

प्रिंस को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया जो 78 रन बनाकर अंत तक डटे रहे.

मार्क बाउचर ने 42, ए बी डिविलियर्स ने 24 और डिप्पेनार ने 14 रन बनाए.

एशिया टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे ज़हीर ख़ान जिन्होंने तीन विकेट लिए.

शोएब अख़्तर को दो तथा आशीष नेहरा, अनिल कुंबले, शाहिद अफ़रीदी और मुथैया मुरलीधरन को एक-एक विकेट मिला.

एशिया की पारी

News image
ज़हीर ख़ान ने तीन विकेट लिए और 20 रन बनाकर नाबाद रहे

एशिया की पारी की शुरूआत ठोस रही और सहवाग और संगकारा ने मिलकर पहले 10 ओवर में 50 रन बना डाले.

लेकिन सहवाग के आउट होने के साथ विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. एक समय में एशिया टीम के छह बल्लेबाज़ 25वें ओवर में मात्र 96 रन पर पवेलियन लौट चुके थे.

इसके बाद अब्दुल रज़्ज़ाक़ और अनिल कुंबले ने संघर्ष किया और किसी तरह पारी को 40 ओवर तक ले गए.

152 रन के स्कोर पर कुंबले 24 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद रज़्ज़ाक़ भी 38 रन बनाकर विकेट गँवा बैठे.

गेंदबाज़ी में एशिया की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट लेनेवाले ज़हीर ख़ान 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

अफ़्रीका की ओर से कप्तान शॉन पॉलक और जाक़स कालिस ने तीन-तीन विकेट लिए. केंप को दो तथा स्टेन और बोए को एक-एक विकेट मिला.

टीम

अफ़्रीकाः ग्राहम स्मिथ, शॉन पॉलक, बोएटा डिप्पेनार, एबी डीविलियर्स, जाक़स कालिस, ऐशवेल प्रिंस, मार्क बाउचर, मॉन्डे ज़ोन्डेकी, जाक़स रूडोल्फ़, निकी बोए, जस्टिन ओन्टॉन्ग, स्टीव टिकोलो, कॉलिनंस ओबुया, हीथ स्ट्रीक, टाटेंडा ताइबु, डेल स्टेन, जस्टिन केम्प और थॉमस ओडोयो(स्थानापन्न खिलाड़ी)

एशियाः इंज़मामुल हक़, वीरेंदर सहवाग, कुमार संगकारा, युसूफ़ योहाना, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, ज़हीर ख़ान, मोहम्मद अशरफ़ुल, अनिल कुंबले, शोएब अख़्तर और आशीष नेहरा और मुथैया मुरलीधरन( स्थानापन्न खिलाड़ी)

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>