|
वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. वार्न ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. अपना 126वाँ टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने मार्कस ट्रेस्कोथिक को अपना 600वाँ शिकार बनाया. मौजूदा एशेज़ सिरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ट्रेस्कोथिकक उस समय 63 रन बना कर खेल रहे थे. वार्न की गेंद उनके बल्ले की पिछले किनारे को लग कर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की पकड़ में आ गई. माता-पिता गवाह बने ओल्ड ट्रैफ़र्ड के स्टेडियम में इस ऐतिहासिक घटना का गवाह बनने के लिए वार्न के माता-पिता भी मौजूद थे. वे ख़ास तौर पर इसी कारण ऑस्ट्रेलिया से मैनचेस्टर पहुँचे थे. हर दर्शक वार्न के लिए खड़े होकर तालियाँ बजा रहा था. और मैदान पर सारे खिलाड़ी बधाई देने के लिए उन्हें घेर कर खड़े थे. ओल्ड ट्रैफ़र्ड पर ही 1993 में वार्न ने एशेज़ सिरीज़ में खेलना शुरू किया था. तब उन्होंने पहले ही गेंद पर माइक गैटिंग को आउट कर दिया था. वार्न ने टेस्ट विकेट के मामले में श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. मुरलीधरन के खाते में 549 विकेट हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||