|
इंग्लैंड ने एशेज़ श्रृंखला में बराबरी की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेज़बान इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट दो रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एशेज़ श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 239 रन से जीता था. एशेज़ के 128 साल के इतिहास में रनों के हिसाब से इतने कम अंतर पर कभी किसी मैच का फ़ैसला नहीं हुआ है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 और दूसरी पारी में 182 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 308 और दूसरी पारी में 279 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आख़िरी दो विकेट बचाते हुए इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए, चाहे वह 282 रनों के लक्ष्य से दो रन पीछे ही रह गया. जीत के क़रीब पहुँच कर भी इंग्लैंड के लिए ये जीत आसान नहीं रही. आख़िरी दो विकेट ऑस्ट्रेलिया के आख़िरी दो विकेट लेने में उसने 104 रन दे दिए. शेन वॉर्न ने 42 और ब्रेट ली ने 43 रन बना कर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को ख़ूब परेशान किया और नवें विकेट के लिए 45 रन जोड़ दिए. शेन वॉर्न हिट विकेट आउट हुए तो माइकल कास्प्रोविच ने ली के साथ मोर्चा सँभाल लिया. दोनों ने आख़िरी विकेट के लिए 59 रन जोड़ डाले और मैच इंग्लैंड के हाथ से जाता दिखा. लेकिन तभी स्टीव हार्मिसन की एक गेंद पर कास्प्रोविच विकेटकीपर को कैच दे बैठे. देखते ही देखते इंग्लैंड के ख़िलाड़ी एक दूसरे से लिपट गए, दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ अपनी जगह पर जैसे स्तब्ध खड़े रह गए और मैदान पर मौजूद इंग्लिश समर्थकों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा. मैदान के दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में तो जैसे शोक छा गया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ को शाबाशी दी क्योंकि इस ऑल राउंडर ने दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाए और मैच में कुल सात विकेट लेकर जीत मुमकिन बनाई. आख़िरी स्कोर: इंग्लैंड पहली पारी – 407 और दूसरी पारी - 182 अब दोनों टीमें तैयार हो रही हैं गुरूवार से ओल्ड ट्रैफ़र्ड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||