 |  इंज़मामुल हक़ हैं एशिया टीम के कप्तान |
दक्षिण अफ़्रीकी में होनेवाली एफ़्रो-एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच चल रहा है. इस प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएँगे. पहला मैच सेंचुरियन में है जबकि 20 और 21 अगस्त को दूसरा और तीसरा मैच डरबन में खेला जाएगा. प्रतियोगिता में एशिया टीम की कमान पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ कर रहे हैं जबकि पहले दो मैचों में अफ़्रीका टीम की कप्तानी शॉन पॉलक और फिर तीसरे मैच में ग्राहम स्मिथ करेंगे. असल में अफ़्रीका टीम की कप्तानी ग्राहम स्मिथ को ही करनी थी लेकिन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक मैच में धीमी गेंदबाज़ी के कारण उनपर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग,अनिल कुंबले, आशीष नेहरा और ज़हीर ख़ान एशिया टीम की ओर से खेल रहे हैं. |