|
हार के लिए बल्लेबाज़ जिम्मेवार: चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल ने त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल में टीम को मिली हार के लिए बल्लेबाज़ों को दोषी ठहराया है. कोलंबो में फ़ाइनल में श्रीलंका ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था. श्रीलंका से चेन्नई लौटने पर चैपल ने पत्रकारों से कहा, "हम पर्याप्त रन नहीं बना सके. श्रीलंका ने हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने बैटिंग, फ़िल्डिंग और गेंदबाज़ी अच्छी की. हमने उनसे सीख ली है." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय कोच ने कहा, "हमारी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण कुल मिलाकर ठीक रहे, लेकिन बल्लेबाज़ी में सुधार की गुंज़ाइश है." चैपल ने कहा, "हमने जितना हो सकता था किया, लेकिन वो पर्याप्त नहीं था. श्रीलंका की टीम अच्छा खेली, लेकिन हम उन्हें तीन में से दो मैचों में आसानी से हरा सकते थे." बदलाव के संकेत नहीं हालाँकि ग्रेग चैपल ने टीम में किसी भारी फ़ेरबदल का कोई संकेत नहीं दिया. उन्होंने कहा, "इसी टीम को जीतने वाली टीम में बदला जा सकता है." यह पूछे जाने पर कि क्या टीम के मौजूदा खिलाड़ी 2007 विश्व कप तक टीम में बने रह सकेंगे, चैपल ने कहा- "मुझे नहीं मालूम इनमें से कितने खिलाड़ी टीम में रह जाएँगे. मुझे इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है, लेकिन इन्हें जीतने वाली टीम बनाया जा सकता है." हालाँकि उन्होंने कहा कि उन्हें ये भी नहीं पता कि मौजूदा टीम को जीतने वाली टीम में बदलना कब तक संभव हो पाएगा. लेकिन उन्होंने कहा, "निश्चय ही मौजूदा खिलाड़ियों में संभावनाएँ हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||